देश-दुनिया

रूस से राजनयिक संबंध तोड़ेगा यूक्रेन, राष्ट्रपति लेंगे जेलेंस्की फैसला!

रूस और यूक्रेन को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि वह रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने को लेकर विदेश मंत्रालय के अनुरोध पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने संकेत दिए हैं कि यूक्रेन, रूस से राजनयिक संबंध तोड़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेलेंस्की ने कहा है कि रूस, यूक्रेन के साथ ‘चौतरफा युद्ध’ नहीं छेड़ेगा। लेकिन अगर ऐसा होता है तो यूक्रेन हर हालात के लिए तैयार है। एस्टोनिया के राष्ट्रपति के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जेलेंस्की ने यह कहा है।

रूस ने डोनेत्स्क और लुहांस्क को घोषित किया अलग देश

व्लादिमीर पुतिन द्वारा पूर्वी यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क को आजाद देश की मान्यता दिए जाने के बाद विवाद और भड़क गया है। बता दें कि 15 फरवरी 2022 को रूसी संसद ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के डोनेत्स्क और लुहांस्क को अलग देश की मान्यता देने का प्रस्ताव भेजा था। 21 फरवरी को पुतिन ने इस प्रस्ताव पर साइन किए हैं। उन्होंने दोनों देशों के साथ दोस्ती, सहयोग और सहायता को लेकर समझौते पर भी साइन किए।

भारत ने अब तक रूस के विरोध में कुछ नहीं कहा है। भारत ने लगातार कहा है कि सैन्य कार्रवाई किसी के हित में नहीं, बातचीत से ही रास्ता निकलेगा। हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि भारत यूक्रेन जैसे मसले के लिए अपने सबसे लंबे सहयोगी के विरोध में नहीं जा सकता है क्योंकि भारत को उम्मीद है कि इस मसले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाया जा सकता है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button