व्यापार

भारत को मिली एक खुशखबरी जिससे अब टाटा ग्रुप का यह शेयर भागेगा ₹3,000 तक, एक्सपर्ट बुलिश

शुक्रवार को भारत-यूएई व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर के बाद से भारतीय रत्न और आभूषण सेक्टर में उत्साह है। India-UAE के बीच फ्री ट्रेड अग्रीमेंट के बाद अब जेम्स एंड ज्वेलरी का कारोबार बढ़ेगा, लाखों की संख्या में नए रोजगार पैदा होंगे। वहीं, बाजार जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में कंपनी के स्टाॅक में भी तेजी देखी जा सकती है। बता दें कि UAE ने जेम्स एंड ज्वेलरी पर भारतीय निर्यात पर अपने आयात शुल्क को 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया है। यानी घरेलू आभूषण क्षेत्र को यूएई के बाजार में शुल्क मुक्त पहुंच मिलेगी, जिससे निर्यात को अत्यधिक बढ़ावा मिलेगा।

₹3,000 पर पहुंच सकता है शेयर

शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, इस डील के बाद टाटा ग्रुप (Tata group) की टाइटन कंपनी (Titan stock) समेत संगठित रत्न और आभूषण कंपनियों के निर्यात कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। एक्सपर्ट के मुताबिक, टाइटन का निर्यात सीमित है लेकिन वॉल्यूम से कंपनी को निश्चित तौर पर फायदा होगा।

टाटा ग्रुप के इस स्टाॅक में निवेशकों ₹2300 से ₹2450 की रेंज में खरीदारी कर सकते हैं। एक साल में यह स्टाॅक ₹3,000 पर पहुंच सकता है। आज एनएसई पर कंपनी के शेयर 2,415.30 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं। बता दें कि टाइटन शेयर बाजार के बिग बुल राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का पसंदीदा स्टाॅक है और झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी शामिल है।

क्या कहते हैं शेयर बाजार के एक्सपर्ट?

जीसीएल सिक्योरिटीज के वाइस चेयरमैन रवि सिंघल ने कहा, “भारत और यूएई के बीच इस TRQ समझौते से भारतीय रत्न और आभूषण निर्यात वृद्धि में मदद मिलेगी और संगठित कंपनियों को इससे फायदा होने वाला है। टाइटन कंपनी, राजेश एक्सपोर्ट्स और वैभव ग्लोबल कुछ सूचीबद्ध कंपनियां हैं। उसे भी इस समझौते से लाभ होगा। भारत-यूएई समझौते से टाइटन के शेयर की कीमत में बढ़ सकती है।”

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button