
आरोपियों के कब्जे से 04 नग टायर, हाईड्रोलिक जैक, एक जैक राड एवं एक नग व्हील पाना 01 आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। किया गया बरामद।
भिलाई – दुर्ग / प्रार्थी सुरेन्दर सिंह पिता स्व. अवतार सिंह उम्र 52 साल निवासी ई.डब्ल्यू. एस. 444 गोल मार्के के पास वैशाली नगर के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रांसपोर्ट नगर एनडीआरएल ऑफिस के पास खड़ी ट्रेलर सीजी 09 वी 5777 को दिनांक 17.02.2022 को खड़ी किया था जो अगले दिन सुबह आकर देखा तो प्रार्थी के खड़ी ट्रेलर का पीछे के 04 नग अपोलो गोल्ड टायर कीमती 45000रू. को खोलकर चोरी कर ले जाने की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान चोरी के संबंध में पुराने टायर खरीदी-बिक्री करने वाले पंचर बनाने वाले दुकान संदेहियों से पूछताछ किया गया, पूछताछ के दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली की घटना दिनांक को गुलाम नफीस नाम का एक व्यक्ति टायर दुलाकर ले जाते हुये देखे गये थे जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकर करने से आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लिया गया ।
जिसके कब्जे से 04 नग अपोला कंपनी का टायर एवं घटना में प्रयुक्त 01 नग हाईड्रोलिक जैक एवं एक नग व्हील पाना शत-प्रतिशत मशरूका बरामद कर जप्त किया गया जाकर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है। उक्त कार्यवाही में सउनि राजेश पाण्डेय, प्र. आर. राकेश सिंह, आर. संदीप सिंह, विजय सिंह, कृष्णा सिंह, हरीश राव, राजेश चन्द्रौल, दीपक मण्डावी की उल्लेखनीय भूमिका रही।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com