देश

कर्नाटक के Nandi Hills में फंसा 19 वर्षीय छात्र, Video में देखें भारतीय वायुसेना ने उसे बचाया

बेंगलुरु / एक साहसी मिशन के तरह भारतीय वायु सेना और चिक्कबल्लापुर पुलिस ने एक 19 वर्षीय छात्र को सफलता पूर्वक रेस्क्यू किया, जो नंदी हिल्स रेंज में एक खड़ी चट्टान से 300 फीट नीचे चट्टानी कगार पर गिर गया था. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय वायु सेना के इस रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में IAF का हेलीकॉप्टर उस चट्टानी कगार पर मंडराता हुआ दिखाई दे रहा है, जहां छात्र चट्टान से गिरने के बाद फंस था. फिर भारतीय वायु सेना का हेलीकॉप्टर धीरे-धीरे छात्र के करीब पहुंचता है और उसे कगार से सुरक्षित निकालने में सफल रहता है. छात्र इस खतरनाक स्थान पर कैसे पहुंचा, इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है.

पहाड़ों में भारतीय वायु सेना के इस रेस्क्यू ऑपरेशन के कुछ दिन पहले ही केरल में भारतीय सेना ने भी इसी तरह का बचाव अभियान सफलता पूर्वक पूरा​ किया था. तब पलक्कड़ में एक पहाड़ी की दरार से फंसे आर बाबू नाम के ट्रेकर को 45 घंटे के बाद बचाया गया था. भारतीय सेना, नौसेना और एनडीआरएफ ने मिलकर यह रेस्क्यू ऑपरेशन किया था.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button