मध्यप्रदेश

बाइक और कार की हुई टक्कर, महिला ने छात्रा-उसके भाई को पीटा, रोड पर हंगामा…

ग्वालियर: मध्य प्रदेश में सड़क पर बाइक और कार की टक्कर के बाद मारपीट शुरू हो गई। कार में बैठे युवक और युवती ने बाइक सवार भाई-बहन के साथ जमकर मारपीट की है। इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि बाइक सवार भाई-बहन की पिटाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि कार सवार युवक ने बाइक को ओवरटेक करते हुए लापरवाही से स्पीड में कार मोड़ दी,जिससे पीछे से बाइक से आ रहे भाई-बहन कार से टकरा गए और दोनों जमीन पर गिर पड़े।

इसके बाद बाइक सवार दोनों भाई-बहन ने जब कार सवार युवक को गाड़ी ठीक से चलाने के लिए कहा तो युवक गुस्से में कार से उतरा और गाली गलौज करने लगा और दोनों भाई-बहनों के साथ मारपीट करने लगा। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव किया। स्थानीय लोगों की माने तो कार सवार युवक ने तेज स्पीड में ओवरटेक किया इस कारण बाइक गिर गई। शहर के फूलबाग चौराहे पर स्थित पुलिस चौकी से 200 मीटर दूर यह घटना हुई है। कार सवार युवक और महिला गलत साइड से आ रहे थे और उसके बाद गलत टर्न लेने की वजह से उनकी कार से पीछे आ रही बाइक टकरा गई। जिसके कारण बाइक सवार दोनों भाई-बहन सड़क पर गिर गए।

जब इसका विरोध किया गया तो कार सवार युवक और महिला दोनों भाई-बहन के साथ मारपीट करने लगे। वीडियो में नजर आ रहा है कि बहन ने जब भाई को बचाने की कोशिश की तो कार में सवार महिला ने उसके बाल पकड़ लिए और छात्रा का मुंह नोचते हुए उसकी पिटाई की। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने जाकर बीच-बचाव किया। उसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और दोनों को थाने लेकर आई, लेकिन राजीनामे के बाद इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button