Techटेक्नोलॉजी

इंस्टाग्राम के इस फीचर को करें इस्तेमाल! चुटकियों में बढ़ेंगे आपके फॉलोअर्स, जानिए कैसे…

नई दिल्ली. दुनिया के सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप्स की बात की जाएगी तो शायद सबसे पहला नाम फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम का लिया जाएगा. इंस्टाग्राम भी अन्य प्लेटफॉर्म्स की तरह अपने यूजर्स के लिए नए और दिलचस्प फीचर्स लेकर आता रहता है ताकी यूजर्स को ऐप यूज करने में मजा आता रहे. आज हम आपको इंस्टाग्राम के एक ऐसे लेटेस्ट फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप ऐप के बाहर भी अपने कंटेन्ट को और बेहतर तरीके से दिखा सकेंगे..

Instagram का लेटेस्ट फीचर है जबरदस्त

एक ब्लॉग पोस्ट के जरिए इंस्टाग्राम ने यह जानकारी सामने रखी है कि यूजर्स के कंटेन्ट को बेहतर तरह से प्रमोट करने और अपने व्यूअर्स को बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर जारी किया है. इस फीचर के तहत अगर पब्लिक अकाउंट यूजर्स इंस्टाग्राम का कोई पोस्ट ट्विटर पर शेयर करते हैं तो उसमें साथ में इमेज प्रीव्यू दिया जाएगा.

क्या है ये ‘इमेज प्रीव्यू’

अगर आप सोच रहे हैं कि इंस्टाग्राम के पोस्ट को ट्विटर पर शेयर करते समय जिस इमेज प्रीव्यू की बात की जा रही है, वो क्या है, तो आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं. दरअसल इमेज प्रीव्यू आपके कंटेंट को हाइलाइट करता है और लोगों को दिखाता है कि जब वे आपके लिंक पर क्लिक करेंगे तो वे क्या देखेंगे.

कैसे काम करेगा ये फीचर

अगर आप कोई ट्वीट लिखते हैं और एक पब्लिक इंस्टाग्राम अकाउंट के पोस्ट का लिंक उसमें देते हैं तो ट्वीट में एक थंबनेल के साथ एक इमेज प्रीव्यू दिखाई देगी. अगर आप इंस्टाग्राम से ट्विटर पर कंटेंट शेयर करने का ऑप्शन चुनते हैं तो पोस्ट के कैप्शन में इमेज प्रीव्यू भी दिखाई देगा. साथ ही, ट्विटर पर प्रीव्यू के लिंक पर क्लिक करने से आप सीधे इंस्टाग्राम के पोस्ट पर पहुंच जाएंगे. आपको बता दें कि फोटो, वीडियो और रील, सभी तरह के पोस्ट्स ट्विटर पर शेयर किए जाने पर प्रीव्यू दिखाएंगे.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button