
NRL Recruitment 2022: नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड (NRL) में नौकरी (Sarkari Naukri) करने का सुनहरा अवसर है. इसके (NRL Recruitment 2022) लिए NRL में ट्रेनिंग अपरेंटिस के पदों पर भर्ती (NRL Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (NRL Recruitment 2022) के लिए आवेदन करना चाहते हैं. वे NRL की आधिकारिक वेबसाइट nrl.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों (NRL Recruitment 2022) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 फरवरी है.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://www.nrl.co.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों (NRL Recruitment 2022) के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक https://portal2.nrl.co.in/Apprenticetrainee/ के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन (NRL Recruitment 2022) को भी देख सकते हैं. इस भर्ती (NRL Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 80 पदों को भरा जाएगा.
NRL Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 12 फरवरी
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 24 फरवरी
NRL Recruitment 2022 के लिए रिक्ति विवरण
कुल पदों की संख्या- 80
अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट): 18
अपरेंटिस ट्रेनी (मार्केटिंग): 03
अपरेंटिस ट्रेनी (एचआर): 04
बीई/बीटेक (सिविल)-05
BE/B.Tech-Mech- अपरेंटिस ट्रेनी: 03
बीई/बी.टेक-इंस्टेंस-अपरेंटिस ट्रेनी:03
बीई/बी.टेक-केम.-अपरेंटिस ट्रेनी: 03
बीई/बी.टेक-इलेक्ट.-अपरेंटिस ट्रेनी:03
आईटीआई-वेल्डर अपरेंटिस ट्रेनी: 05
आईटीआई-इलेक्ट्रीशियन अपरेंटिस ट्रेनी: 05
आईटीआई-टर्नर अपरेंटिस ट्रेनी: 05
आईटीआई-फिटर-अपरेंटिस ट्रेनी: 16
आईटीआई-प्लम्बर अपरेंटिस ट्रेनी: 05
कंप्यूटर साइंस अपरेंटिस ट्रेनी: 02
NRL Recruitment 2022 के लिए योग्यता मानदंड
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
NRL Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा
उम्मीदवारों की आयु 32 वर्ष होनी चाहिए.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com