बीएसपी सोसाइटी सेक्टर चार ने जनवरी में हुए रिटायर कर्मियों को दी ससम्मान विदाई…
रिटायर कर्मी अब हमारे मार्गदर्शक की भूमिका में रहेंगे-परगनिहा
भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट कर्मियों की सहकारी संस्था बीएसपी एम्पलाइज को.आपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर.4 ने पिछले जनवरी में सेवानिवृत्त हुए अपने सदस्य कर्मियों को ससम्मान विदाई दी। सोसाइटी में हुए एक कार्यक्रम में 22 कर्मियों को सम्मान पत्र, मिठाई, श्रीफल, उपहार व अंतिम भुगतान का चेक प्रदान किया गया। यह सभी कर्मी 1986 से 1996 के दौरान भिलाई स्टील प्लांट की सेवा से संबद्ध हुए थे।
समारोह में रिटायर सदस्यों की दीर्घसेवा का सम्मान करते हुए अध्यक्ष अशोक परगनिहा ने कहा कि सभी वरिष्ठ सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में वृहद अनुभव रखते हैं और अब मार्गदर्शक की भूमिका में हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि जब भी जरूरत पड़ेगी हमें अपने इन वरिष्ठ साथियों का हमेशा मार्गदर्शन मिलेगा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना बीमा की अवधि 23 मई 2022 तक लागू रहेगी।
आयोजन में जिन रिटायर कर्मियों को विदाई दी गईए उनमें स्टील मेल्टिंग शॉप.2 से बलदेव प्रसाद चंद्राकरए हीरालालए सिंटर प्लांट.2 से योगेंद्र कुमार कुर्वे, मर्चेंट मिल से चि. गारा राव, इंस्ट्रूमेंटेशन से कमलेश कुमार शर्मा, हेमंत कुमार वर्मा,अरुण कुमार येलुकर, आर श्रीनिवासन, मेडिकल से मीना नंदी, रिफ्रैक्टरीज मटेरियल प्लांट.1 से हरिचंद ठाकुर, रेल एंड स्ट्रक्चरल मिल से रामाशीषए टेलीकम्युनिकेशन से सौमित्र रॉय, एसईडब्ल्यूई से सीमांचल महंती,वायर एंड रॉड मिल से दिनेश पांडे, ट्रांसपोर्ट एंड डीजल ऑर्गेनाइजेशन से महेंद्र प्रसाद पीईएम से चंदन सिंह, स्टील स्ट्रक्चरल शॉप से मदन सिंह, मशीनिंग असेंबली रि.इंजीनियरिंग शॉप मार्स,.1 से निर्मल देवनाथ, प्लेट मिल से मानस रॉय, स्टील मेल्टिंग शॉप. 3 से होश कुमार वनपाल, एसीडब्ल्यूई से नारायण प्रसाद पांडे और ब्लास्ट फर्नेस से अब्दुल अजीज शामिल हैं। समारोह में इन रिटायर कर्मियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए अपना सेवाकाल याद किया।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,असमा परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण पूरनलाल देवांगन,विपिन बंछोर, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, पुरुषोत्तम सिंह कंवर,नितिशा साहू और वेदप्रकाश सूर्यवंशी और सहित स्टाफ व अन्य लोग उपस्थित थे ।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com