Breaking-newsbusinesschhattisgarhknowledgeछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीभिलाई

स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने दैनिक उत्पादन का बनाया नया रिकॉर्ड…

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मॉडेक्स इकाई स्टील मेल्टिंग शॉप-3 (एसएमएस-3) ने दैनिक उत्पादन का एक और नया कीर्तिमान स्थापित किया है। गुरूवार 17 फरवरी को 10,761 टन का दैनिक क्रूड इस्पात उत्पादन कर नया रिकॉर्ड बनाने में कामयाबी हासिल की।
17 फरवरी को एसएमएस-3 ने 10,761 टन का रिकॉर्ड दैनिक उत्पादन कर 15 नवम्बर, 2021 को उत्पादित 10,694 टन इस्पात उत्पादन के पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

बीएसपी के निदेषक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेषक (वक्र्स),  अंजनी कुमार ने स्टील मेल्टिंग शॉप-3 को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए एसएमएस-3 बिरादरी और संबंधित विभागों के सदस्यों को बधाई दी।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button