दुर्ग

बलवा मॉक ड्रील का हुआ संयुक्त अभ्यास…

बी.एन.मीणा, भापु.से. पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा बलवामॉक ड्रील अभ्यास का निरीक्षण किया गया

दुर्ग / लॉ एण्ड ऑर्डर से जुड़ी परिस्थितियों से अधिक कुशलता पूर्वक निपटने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा बललवा मॉक ड्रील का संयुक्त अभ्यास किया गया। अभ्यास वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बी.एन. मीणा के मार्गदर्शन में हुआ। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम विनय पोयाम ने बताया कि एक कल्पित स्थिति पर एक्शन लेने की जिम्मेदार अधिकारियों को सौंपी गई। इसके पश्चात् परिस्थिति से निपटने की रणनीति के मुताबिक कार्य किया गया।

पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़, रायपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मंशानुरूप पुलिस लाईन, दुर्ग में पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी. एन. मीणा, के मार्गदर्शन में एवं अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला दुर्ग,  संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जिला दुर्ग, जितेन्द्र यादव, नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के नेतृत्व में बलवाड्रील का मॉकड्रील अभ्यास किया गया।

बलवा मॉक ड्रील का हुआ संयुक्त अभ्यास...

बलवा मॉकड्रील में वैभव बैंकर, परिवरीक्षाधीन, कौशलेन्द्र देव पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक छावनी, आर. के. जोशी, नगर पुलिस अधीक्षक, भिलाई नगर, नसर सिद्धीकी, उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जिला दुर्ग, अभिषेक झा, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला दुर्ग, नीलेश द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) जिला दुर्ग, प्रेम कुमार साहू, उप पुलिस अधीक्षक जिला दुर्ग, विश्वास चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी भिलाई एवं जिला प्रशासन से कार्यपालिक मजिस्ट्रेट सहायक कलेक्टर नंदनवार एवं एसडीएम दुर्ग विनय पोयाम एवं सूबेदार श्रीमती तृप्ति सिंह राजपूत, प्रभारी रक्षित निरीक्षक, रक्षित आरक्षी केन्द्र, जिला-दुर्ग एवं जिला दुर्ग के विभिन्न थाना/चौक/शाखा/रक्षित केन्द्र, दुर्ग से निरीक्षक -11 , उप निरीक्षक-09, सहायक उप निरीक्षक 18, प्रधान आरक्षक 30, आरक्षक 165 एवं महिला आरक्षक 28 कुल 251 अधिकारी / कर्मचारी सम्मिलित हुए।

बलवाड्रील अभ्यास के प्रारंभ में नीलेश द्विवेदी, उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) जिला दुर्ग द्वारा पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी. एन. मीणा को बलवाड्रील परेड़ में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों की रिपोर्ट करते हुए बलवा के मॉकड्रील करने की अनुमति पश्चात बलवाड्रील में सम्मिलित अश्रुगैस पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, रायफल पार्टी, रिजर्व पार्टी में लाल/नीला झंडा पार्टी, रोजनामचा लेखक, वाचक /रीडर, डॉक्टर, स्ट्रेचर पार्टी, गिरफ्तारी पार्टी तथा उपद्रवी दल से परिचय कराया गया, तत्पश्चात गैर कानूनी मजमा एकत्रित होकर हिंसात्मक तरीके से कलेक्ट्रेट घेराव की योजना प्रथम मोबाईल की माध्यम से थाना प्रभारी को प्राप्त होती है, उसके पश्चात थाना प्रभारी के दायित्व में निरीक्षक सुरेश ध्रुव थाना प्रभारी सुपेला के द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों, कंट्रोल रूम को उसकी सूचना देने के साथ अपने स्थानीय सूचना के माध्यम से उपद्रवी दल के लीडर से उनकी कार्य योजना की जानकारी के लिए अपने मुखबीर सउनि संजीव तिवारी के माध्यम जानकारी प्राप्त की गई ।

वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा जिले के अधिकारी / कर्मचारियों को जो बलवाईयों को तितर बितर किये जाने के वैधानिक तरीके से प्रशिक्षित थे तो तत्काल भेजा गया। जिसमें वाटर केनन एवं व्रज वाहन से लेस आधुनिक वाहनों को भी सम्मिलित किया गया थाना प्रभारी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के प्रतिष्ठित जन प्रतिनिधिगण के माध्यम से बलवाईयों को समझाने का प्रयास किया गया, किन्तु बलवाई पत्थर बाजी करते हुए, हिंसक तरीके से काल्पानिक कलेक्ट्रेट भवन के घेराव के लिए लगभग 200 की संख्या में आगे बढ़े वैधानिक तरिके से मजिस्ट्रेट की अनुमति पश्चात कम से कम बल प्रयोग करने के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए वाटर केनन के माध्यम से पानी की बौछार, वज्र वाहन तथा मेनुअली अश्रुगैस का उपयोग, क्रमशः लाठी पाटी, केन पाटी एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से अनुमति प्राप्त कर रायफल पार्टी का वैधानिक तरिके से सभी पार्टीयो का प्रदर्शन करते हुए मजमा को गैर कानूनी घोषित करते हुए तितर बितर किया गया, रायफल पार्टी के द्वारा दो चक फायर किया गया जिसमें दो बलवाई घायल हुए घायल बलवाईयों तथा बलवाईयों के द्वारा घायल किये गये तीन पुलिस कर्मियों को उपस्थित चिकित्सिक दल द्वारा प्राथमिक उपचार कर तत्काल जिला अस्पताल दुर्ग एम्बुलेंस के माध्यम से भेजा गया।

बलवाई तितर -बितर हो गये, क्षेत्र में पेट्रोलिंग एंव प्वाईट ड्यूटी लगाकर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाई। थाना प्रभारी द्वारा उपरोक्त घटना क्रम की रिपोर्ट कार्यपालिक मजिस्ट्रेट एंव वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग को दी गई। समस्त घटनाक्रम की फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी कराई गई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग से बलवा मॉकड्रील समाप्त किये जाने की अनुमति प्राप्त कि गई।

अश्रुगैस पाटी में उनि देवा भारती थाना दुर्ग, केन पार्टी में उनि. धरम मंडावी चौकी पद्मनाभपुर, लाठी पार्टी में निरीक्षक दुर्गेश शर्मा थाना खुर्सीपार, रायफल पार्टी में सउनि बोधन साहू यातायात, रिर्जव पाटी में निरीक्षक भुषण एक्का थाना दुर्ग गिरफतारी पाटी में निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, थाना उतई मजिस्ट्रेट में निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा थाना मोहननगर एवं बलवाईयों में निरीक्षक गौरव तिवारी, निरीक्षक संग्राम सिंह, निरीक्षक व्ही. प्रभा राव, उनि. राजीव तिवारी, सउनि केशव दयाल तिवारी, सउनि पूर्णा बहादूर, ने पाटी प्रभारी के रूप में वैधानिक तरिके से दायित्व का प्रदर्शन किया ।

पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग बी एन मीणा, द्वारा बलवाड्रील संपन्न होने के उपरांत अपने उद्बोधन में अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा की गई बलवा मॉकड्रील अभ्यास की सराहना करते हुए एवं उसकी तैयारी हेतु सूबेदार श्रीमति तृप्ति सिंह राजपूत, प्रभारी रक्षित निरीक्षक, रक्षित आरक्षी केन्द्र दुर्ग एंव उनकी टीम की भी सराहना करते हुए कहा गया कि यह अत्यंत जीवंत था जिस प्रकार बलवाई एंव उपद्रवी अलग अलग रास्ते से आते है ठीक उसी प्रकार का दृष्य निर्मित किया गया ।

वे सभी प्रावधान जो किसी मजमा को गैर कानूनी बनाता है तथा ऐसे मजमों को कानूनी प्रावधान के अनुरूप कम से कम बल प्रयोग से किस प्रकार तितर बितर किया जा सकता है, बेरिकेटिंग, वाटर केनन, व्रज वाहन तथा बलवा ड्रील की पार्टी सभी ने उसी अनुरूप कार्यवाही की है।

ऐसे अभ्यास सतत् होने चाहिए जिससे फील्ड में पुलिस बेहतर तरीके से कार्य कर सके। जिला प्रशासन के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में पुलिस विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त रूप से इस मॉकड्रील से जहाँ एक बेहतर कॉर्डिनेशन बनेगा वही बेहतर पुलिसिंग में भी सहयोग मिलेगा।

“डी” ब्रीफिंग के दौरान उपस्थित अंनत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्ग के द्वारा पुलिस के कार्यवाही के दौरान बारिकियों से अवगत कराया गया तत्पश्चात् विश्वास चन्द्राकर, नगर पुलिस अधीक्षक, पुरानी भिलाई ने पुलिस की बारिक कमियों को बताते हुए और बेहतर कार्य करने हेतु उत्सावर्धन किया गया। कार्यक्रम के अंत में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा सभी अधिकारी / कर्मचारियों से मिलकर उनका उत्साहवर्धन करते हुए फील्ड में बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दी ।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button