
OIL Recruitment 2022 : ऑयल इंडिया लिमिटेड ने असम के दुलियाजान स्थित फील्ड मुख्यालय में ग्रेड- V और ग्रेड III कैटेगरी के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 25 फरवरी 2022 है. इसके लिए आवेदन ऑयल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट जा कर करना है. इसके अलावा किसी अन्य माध्यम से किया गया आवेदन मान्य नहीं होगा.
नोटिस में कहा गया है कि ऑयल इंडिया लिमिटेड में संबंधित ट्रेड में अपरेंटिसशिप ट्रेनिंग करने वाले युवा भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदन केवल असम के डिब्रूगढ़, तिनसुकिया, शिवसागर और चराईदेव जिलों और अरुणाचल प्रदेश के चांगलांग जिले में इसके उत्पाद और अन्वेषण क्षेत्रों के योग्य उम्मीदवारों के लिए आमंत्रित किए गए हैं.
OIL Recruitment 2022 : वैकेंसी का डिटेल
ग्रेड V
पोस्ट कोड TCL12022: 20 पद
पोस्ट कोड TCG12022: 03 पद
पोस्ट कोड NUR12022:15 .पद
पोस्ट कोड DIE12022:01 पद
पोस्ट कोड OHV12022: 07 पद
GRADE III
पोस्ट कोड PAT12022: 04 पद
पोस्ट कोड RAD12022:02 पद
पोस्ट कोड OPT12022:03 पद
पोस्ट कोड EFA12022:03 पद
पोस्ट कोड ICU12022:02 पद
पोस्ट कोडPHS12022:02 पद
सैलरी
ग्रेड 5 के लिए 32000 से 1,27,000 ग्रेड 3 के लिए 26000 से 90,000 तक
ऑयल इंडिया लिमिटेड में योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी. इसमें एससी/एसटी/अन्य उम्मीदवारों को 40 प्रतिशत और दिव्यांग उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करना जरूरी होगा.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com