जिला और पुलिस प्रशासन को बाबा की बारात का आमंत्रण: दया सिंह ने IG पाल और कलेक्टर डॉ. भुरे से मुलाकात कर दिया आमंत्रण कार्ड
-अब तक बारात के लिए राज्यपाल से लेकर केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण
– 1 मार्च को भिलाई में निकलेगी प्रदेश की सबसे बड़ी भोले बाबा की बारात
भिलाई। भोले बाबा की बारात के लिए पहले शासन के लोगों को आमंत्रण कार्ड दिया गया। अब आयोजन समिति के अध्यक्ष दया सिंह आमंत्रण कार्ड जिला और पुलिस प्रशासन को कार्ड दे रहे हैं। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने दुर्ग रेंज आईजी ओपी पाल और दुर्ग कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे से मुलाकात कर भोले बाबा की बारात के लिए आमंत्रण कार्ड सौंपा।
दया सिंह के इस आमंत्रण को आईजी और कलेक्टर ने स्वीकारा और उन्होंने कहा है कि वे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने की पूरी कोशिश करेंगे। दया सिंह ने दोनों अफसरों को बताया है कि यह आयोजन का 14वां वर्ष है। हर साल भव्य आयोजन कराते आ रहे हैं। केरल से झांकी आ रही है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ की अलग-अलग झांकियों को आमंत्रित किया गया है जो 1 मार्च को भोले बाबा की बारात में आकर्षण का केंद्र रहेगी।
दया ने आईजी और कलेक्टर को बताया कि भोले बाबा की बारात का यह आयोजन अब प्रदेश शान बन गया है। भिलाई में जितनी भव्य बारात निकलती है, उतनी शानदार भव्यता के साथ और कहीं नहीं निकल रही है। इस आयोजन में प्रदेशभर से गणमान्य नागरिक शरीक हो रहे हैं जो भोले बाबा की बारात में शामिल होंगे।
अब तक बारात के लिए राज्यपाल से लेकर केंद्रीय मंत्री को आमंत्रण
आयोजन समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने बताया कि, अब तक बारात के लिए राज्यपाल अनुसुइया उइके के अलावा केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। उनके अलावा पूर्व सीएम डॉ. रमन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी समेत रायपुर, दुर्ग-भिलाई और प्रदेशभर के नेतागणों को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए हामी भर दी है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com