कोरोनादेश

कोरोना अपडेट : कोरोना के दैनिक मामले लगातार दे रहे राहत की खबर, देश में 4 लाख से कम एक्टिव केस

भारत में कोरोना की तीसरी लहर अब अंतिम कगार पर है। लगातार दैनिक मामले तो कम हो ही रहे हैं, साथ ही रिकवरी के आंकड़े भी राहत देने वाले हैं। बीते 24 घंटे में 30 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 83 हजार के लभगग लोगों ने इस महामारी को मात दी है। आपको यह भी बता दें कि इस दौरान 12.5 लाख से अधिक सैंपल की जांच की गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में  30,615 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अब एक्टिव मामले चार लाख से भी कम हो गए हैं। देश में फिलहाल कोरोना के 3,70,240 मरीज हैं, जो कि महज 0.87 प्रतिशत है। बीते 24 घंटे में 82,988 लोग स्वस्थ हुए हैं। इसके साथ ही देश में रिकवरी का कुल आंकड़ा 4,18,43,446 को पार कर गया है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.94 प्रतिशत है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के 756 नए मामले, पांच की मौत, संक्रमण दर 1.52 फीसदी

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 756 नए मरीजों की पुष्टि हुई और पांच संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर 1.52 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में कोविड के कुल मामले बढ़कर 18,52,662 हो गए हैं जबकि 26,081 लोगों की जान जा चुकी है। उसमें बताया गया है कि एक दिन पहले 49,792 नमूनों का परीक्षण किया गया था।

सोमवार को 586 मामले मिले थे, चार लोगों की जान गई थी और संक्रमण दर 1.37 प्रतिशत थी। दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट आई है। 13 जनवरी को सबसे ज्यादा 28,867 मामले आए थे। शहर में 14 जनवरी को 30.6 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई थी जो महामारी की मौजूदा लहर में सबसे ज्यादा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button