दुर्ग
पर्यावरण विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा ने निगम के राजेन्द्र पार्क में भव्य फ्लावर कार्यक्रम को लेकर बैठक समिति के सदस्यों के साथ बैठक

– निर्णय 27 फरवरी को होगा निगम के राजेन्द्र पार्क में भव्य फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा:
दुर्ग / महापौर धीरज बाकलीवाल के निर्देश पर आज पर्यावरण व उद्यानिकि विभाग प्रभारी सत्यवती वर्मा के अध्यक्षता में पर्यावरण समिति के सदस्यों के साथ बैठक ले कर राजेन्द्र पार्क में होने वाले प्रति वर्ष होने वाले भव्य आयोजन फ्लावर पर चर्चा की गई। इस विषय पर समितियों के सदस्यों ने निगम के राजेन्द्र पार्क में भव्य तीसरा फ्लावर शो कार्यक्रम दिनांक 27 फरवरी दिन रविवार के लिए अपनी सहमति दी गई।
भव्य फ्लावर शो कार्यक्रम के लिए जल्द से जल्द निगम द्वारा तीसरा भव्य फ्लावर शो कार्यक्रम आयोजन की तैयारीयों को लेकर महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा निर्देश पर अधिकारियों के साथ योजना बनाई जाएगी।
पर्यावरण समिति के बैठक में मौजूद। श्रीमती कविता तांडी,श्रीमती हेमा शर्मा, श्रीमती निर्मला साहू,श्रीमती पुष्पा गुलाब वर्मा,सुश्री श्रद्धा वर्मा,एल्डरमेन श्रीमती रत्ना नारमदेव,सहायक अभियंता वीपी मिश्रा,उप अभियंता भीमराव,अनूप वर्मा व विकास यादव मौजूद थे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com