भिलाई

चौक चौराहों की दशा सुधारने महिलाएं बना रही मानव श्रृंखला

भिलाई। फाइव स्टार रैकिंग  में पहले पायदान पर आने रिसाली निगम क्षेत्र की महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। महिलाएं स्वच्छता का अलख जगाने ड्रेस कोड में शिवाजी चौक रिसाली पहुंची और चौराहे के आस पास को गंदगी मुक्त रखने का संदेश दिया। वे मानव श्रृंखला की तर्ज पर खड़ी थी।

राहगिरों को सुंदर रिसाली बनाने की अपील कर रही थी। निचली बस्ती में स्वच्छता का संदेश देने के बाद महिलाएं बाजार क्षेत्र में फोकस कर  रही है। सोमवार को एकता स्वसहायता समूह, दाई के अछरा, नवा सवेरा व छत्तीसगढिय़ा समूह की सद्स्य शिवाजी चौक पहुंची।

बाजार क्षेत्र के ऐसे व्यवसायीक प्रतिष्ठानों में पहले पहुंची जहां डस्टबीन नहीं रखा था। महिलाओं ने पहले दुकानदार से संपर्क किया। उन्हें दुकान के सामने डस्टबीन रखने प्रेरित किया। बाद में महिलाएं शिवाजी चौक रिसाली के निकट कतार लगाकर खड़ी हो गई। वे हाथों में तख्ती लेकर लोगों से अपील कर रही है कि चौक चौराहा निगम की सुंदरता है। उसे स्वच्छ रखे।

गलियों में सज रही रंगोली

महिला स्व सहायता समूह की महिलाएं क्षेत्र में पिछले एक हफ्ते से लोगों से संपर्क कर जागरूक कर रहे है। महिलाएं गली मुहल्लों में रंगोली प्रतियोगिता भी करा रहे है। क्षेत्रीय पार्षद की मदद से पूरे दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button