PNB सस्ते में बेच रहा घर और दुकान, 15 फरवरी को मिलेगा खरीदारी का मौका, चेक करें डिटेल्स

PNB E-Auction: अगर आप भी नए साल में घर या प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपको सस्ता घर खरीदने का मौका दे रहा है। दरअसल, पंजाब नेशनल बैंक देशभर में मेगा ई-ऑक्शन (PNB E-Auction) का आयोजन करने जा रहा है।
इसके जरिए आप 15 फरवरी 2022 को बोली लगा सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) जिन प्रापर्टी की नीलामी करने जा रहा है। उसमें रेसिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी (residential and commercial property) शामिल हैं। बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है।
PNB ने किया ट्वीट
पंजाब नेशनल बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि आपके लिए सुनहरा अवसर है। 15 फरवरी 2022 को होने वाली इस मेगा ई-नीलामी के साथ अपने सपनों की संपत्तियां (रेसिडेंशियल/कॉमर्शियल) खरीदें। यानी कि इच्छुक ग्राहक पीएनबी मेगा ई-ऑक्शन में 15 फरवरी को हिस्सा ले सकते हैं। इसमें आप रेजिडेंशियल और कॉमर्शियल प्रापर्टी के लिए बोली लगा सकते हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशिल लिंक https://ibapi.in पर विजिट कर सकते हैं।
बैंक समय–समय पर करता है नीलामी
गौरतलब है कि ई-ऑक्शन में उन प्रॉपर्टी को बेचा जाता है, जो डिफॉल्ट की लिस्ट में आ चुकी हैं। यानी जिन प्रापर्टी के मालिकों ने उनका लोन नहीं चुकाया या किसी कारणवश पैसे नहीं दे पाएं, उन सभी लोगों की जमीन बैंकों के द्वारा अपने कब्जे में ले ली जाती हैं और फिर बैंक की ओर से समय-समय पर इस तरह की प्रापर्टी की नीलामी की जाती है। इस नीलामी में बैंक प्रापर्टी बेचकर अपनी बकाया राशि वसूल करता है।
यहां करना होगा रजिस्ट्रेशन
पंजाब नेशनल बैंक के मेगा ई-ऑक्शन में बोली लगाने के लिए इच्छुक बिडर्स को ई-बिक्रे पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। बता दें, इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए आपको बस पोर्टल में जाकर सबसे पहले पेज में बिडर्स रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चुनना है, साथ ही मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
कैसे कर सकते हैं लॉगिन?
अगर आप पहले ही ई-बिक्रे पोर्टल https://ibapi.in/ पर रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, तो आपको दोबारा रजिस्टर नहीं करना होगा, बस इस लिंक https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/ibapi/index.jsp पर क्लिक करते हुए आप ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा फिल करके लॉगिन कर सकते हैं। बिडर्स इस बात का ध्यान रखें कि, इसमें केवाईसी डॉक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है, जो कि ई नीलामी सर्विस प्रोवाइडर की ओर से वेरिफाई किया जाता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com