अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन भिलाई- दुर्ग द्वारा खाशतौर पर वेलेंटाइन डे

दुर्ग / अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) भिलाई- दुर्ग द्वारा खाशतौर पर वेलेंटाइन डे के मौके पर दक्षिण पंथी संगठनों द्वारा महिला-पुरूष को अपमानित व परेशान करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने बाबत एक ज्ञापन 11फरवरी को कलेक्टर, दुर्ग तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, दुर्ग को सौंपा गया.
ज्ञापन में कहा गया है कि बीते कई वर्षों से दक्षिण पंथी संगठनों के द्वारा खाशतौर पर वेलेंटाइन डे के अवसर पर नैतिक पुलिसिंग के नाम पर महिला-पुरूष को उत्पीड़ित व परेशान किया जाता है.जोकि संविधान प्रदत्त लोकतांत्रिक अधिकारों पर खुला हमला है.
इस तरह के संगठनों के द्वारा कानून को अपने हाथ में लेते हुए महिला-पुरूष को तरह-तरह तरीक़े से अपमानित किया जाता है और मारपीट की जाती है. वेलेंटाइन डे के बारे में सामाग्री बेचने वाले दुकानों को धमकाया जाता है व तोड़ फोड़ भी की जाती है.
ज्ञापन मे उक्त तथ्यों के मद्देनजर निम्न मांग किया गया है.
1.नैतिक पुलिसिंग के नाम पर कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाय.
2.पुलिस-प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि असामाजिक तत्वों का जनता मे खौफ न हो.
2.महिला-पुरूष के संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों की गांरटी की जाय.
3.सार्वजनिक स्थानों और सुनसान जगहों पर बेहतर लाइटिंग व सुरक्षा व्यवस्था की जाय.
4.जगह-जगह सार्वजनिक शौचालय की संख्या बढ़ायी जाय.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com