निगम ने सड़क में रखें वेस्ट मलबा को उठवाया, कहा मलबा संग्रहण एवं परिवहन वाहन से संपर्क 7987 418238 करें

दुर्गं। आयुक्त हरेश मंडावी ने भवन निर्माण सामग्री या मलबा सड़क पर डाला तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बल्कि सामग्री को जब्त कर जुर्माना लगाया जाएगा। आज वार्ड 32 किला मंदिर,तमेरपारा, के अलावा निगम ने मलमा उठवाया।नगर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है। भवन निर्माण सामग्री डालकर सड़क को घेरने वाले स्थानों को चिन्हित करने का काम भी कर्मचारियों को सौंप दिया गया। किसी का घर टूट रहा हो या फिर निर्माण हो रहा हो। वह मलबे और भवन निर्माण सामग्री को सड़क पर डाल देता है।
आमतौर पर यह नजारा शहर की हर गली और सड़क पर मिल जाती है। सड़क को अपनी प्रापर्टी समझने वालों के लिए निगम ने गाइड लाइन जारी कर दी है। साफ हिदायत दी कि सड़क मलबा या भवन निर्माण सामग्री मिले तो शुल्क वसूला जाए।गाइड लाइन जारी होने के बाद नगर आयुक्त हरेश मंडावी ने बैलास बनवाया है। सामग्री को जब्त करने और जुर्माने की स्थिति भी कर्मचारियों के सामने स्पष्ट कर दी है।
निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने बताया कि सड़क पर मिलने वाले मलबे और भवन निर्माण सामग्री के लिए नियम बना दिए गए हैं। निगम ने गोशाला के पास जब्त निर्माण सामग्री को रखने के लिए स्थान चिन्हित किया है। जुर्माना अदा कर सामग्री को संबंधित व्यक्ति ले जा सकता है। कम से लेकर अधिक राशि तक जुर्माना लगाया जा सकता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com