11 करोड़ की लागत से बनी मंडी हो गई तैयार, धमधा के सब्जी उत्पादकों के लिए उपयोगी साबित होगी
-धमधा में बन रही बड़ी अधोसंरचनाएं, इनसे हर क्षेत्र में विकास के रास्ते पर तेजी से बढ़ेगा धमधा
-सीएचसी का नया भवन भी तैयार, जल्द होगी शिफ्टिंग पुराने भवन से
दुर्ग / धमधा के सब्जी उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। 11 करोड़ की लागत से बनी मंडी लगभग तैयार है और केवल फिनिशिंग का काम ही बाकी है। मंडी को 3 एकड़ में बनाया गया है, यहां 80 दुकानों के साथ ही विक्रेताओं को बड़ा प्लेटफार्म मिल पाएगा। आज कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने मंडी का निरीक्षण किया और फिनिशिंग से संबंधित निर्देश दिये। मंडी के तैयार हो जाने के पश्चात धमधा के सब्जी उत्पादकों को काफी सुविधा होगी।
यहां एक ही जगह पर क्रेता और विक्रेता इकट्ठा हो पाएंगे, छोटे सब्जी विक्रेता जो देश भर में फैले थोक सब्जी व्यवसायियों से कनेक्ट नहीं कर पाते, उनको यह प्लेटफार्म और भी अच्छा अवसर उपलब्ध कराएगा। कलेक्टर ने कहा कि धमधा की उद्यानिकी फसलें देश भर में जाती है यहां मंडी आरंभ होन से सबके लिए बेहतर आय अर्जित करने के अवसर मिल पाएंगे। इस दौरान एडीएम श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और एसडीएम बृजेश क्षत्रिय भी उपस्थित थे।
मल्टी स्पेशलिटी सीएचसी भी तैयार- धमधा में स्वास्थ्य सुविधाएं भी हाइटेक लेवल पर पहुंचेंगी। सीएचसी का कैंपस तैयार हो रहा है। सीएचसी का नया भवन तैयार हो गया है और जल्द ही पुराने भवन से स्टाफ यहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।
यहां का सीएचसी मल्टी स्पेशलिटी सेंटर के रूप में तैयार किया गया है। यहां स्त्री रोग, शिशु रोग, आर्थाेपैडिक आदि विभिन्न विंग काम करेंगे। एसडीएम ने बताया कि इसके लिए स्वास्थ्य का पर्याप्त ढांचा है। दो स्त्री रोग विशेषज्ञ, एक शिशु रोग विशेषज्ञ, आर्थाेपैडिक और रेडियोग्राफी की सुविधा भी यहां होगी। कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल सर्वसुविधायुक्त होनी चाहिए ताकि धमधा के नागरिकों को हाईटेक लेवल की स्वास्थ्य सुविधा इस केंद्र में मिल सके।
इंग्लिश मीडियम स्कूल तैयार हो रहा एक करोड़ 80 लाख रुपए की लागत से- धमधा और बोरी में नये स्कूल भवन बन रहे हैं। दोनों का निर्माण कलेक्टर ने देखा। उन्होंने धमधा के डिजाइन की विशेष रूप से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस बिल्डिंग की विशेषता है कि कैंपस के बीच में जगह दी गई है जिससे पर्याप्त रोशनी भी रहेगी और दूसरे क्लास के डिस्टर्बेंस का असर अन्य क्लास पर नहीं होगा। कलेक्टर ने दोनों ही स्कूलों को नये सत्र से पहले तैयार करने के निर्देश दिये।
बोरी का तहसील कार्यालय भी तैयार- बोरी में तहसील भवन तैयार हो चुका है। भवन के इंटीरियर की कलेक्टर ने प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भवन बहुत अच्छे से तैयार हुआ है और स्टाफ तथा नागरिकों के लिए काफी सुविधाजनक होगा। कलेक्टर ने धमधा में सहकारी बैंक के भवन का निर्माण कार्य भी देखा और इसे तेजी से पूरा करने के निर्देश दिये।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com