दुर्ग

आकाशगंगा में सड़क बाधा करने वाले होर्डिंग्स और सामानों को हटवाया गया

भिलाईनगर। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र के आकाशगंगा मार्केट में सड़क पर सामान बढ़ाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ कार्यवाही की गई। आकाशगंगा मार्केट के कुछ व्यापारियों द्वारा सड़क के सामने कई फीट तक सामान व स्टैण्डी होर्डिंग्स इत्यादि रखने की वजह से बाजार में आने वाले नागरिकों को आवागमन में परेशानी होने के साथ ही पार्किंग समस्या की लगातार शिकायतें आ रही थी।

इसके अलावा सड़क किनारे ठेला लगाकर फल, फास्ट फूड आदि विक्रय करने वालों को ठेले को व्यवस्थित तरीके से लगाने कहा गया। शहर के प्रमुख थे। जिसके परिपालन में जोन 01 के मनीष गायकवाड़, जोन के राजस्व विभाग के टीम के साथ आकाशगंगा मार्केट का निरीक्षण किए और दुकान तथा सड़क के सामने कई फीट तक सामान व स्टैण्डी होर्डिंग्स व टेबल कुर्सियां लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के विरूद्ध कार्यवाही किए।

सहायक राजस्व अधिकारी शरद दुबे और अनिल मेश्राम ने बताया कि सुपेला बाजार में मुख्य सड़क से लगे हुए बहुत से व्यापारियों द्वारा दुकान के सामने बोर्ड एवं स्टेण्डी होर्डिंग्स लगाने के साथ ही कई फीट दूरी तक दुकान का सामान रखने तथा टेबल, कुर्सिंया लगाकर सड़क बाधा करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की गई है।

दुकान के सड़क पर सामान फैलाकर व्यवसाय करने से वाहनों के आवागमन परेशानी होने के साथ ही शाम के समय सुपेला बाजार के मुख्य रोड पर पार्किंग की समस्या बढ़ जाती है। इस कारण आए दिन बाजार के मुख्य सड़क पर ट्रैफिक जाम होने लगता है, इसके चलते दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। कार्यवाही करते हुए 5 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा सड़क किनारे ठेले में फल आदि विक्रय करने वालों को ठेला व्यवस्थित तरीके से लगाने की हिदायत दी गई है।

मार्केट के कई व्यापारियों द्वारा दुकान के सामने कई फीट दूरी तक सामान बढ़ाकर रखने के वजह से ग्राहकों को एक से दूसरे दुकान जाने में परेशानी तथा दुकानों के सामने होर्डिंग्स बोर्ड को रखने की वजह से आने जाने में समस्या होती है। कई दुकानदारों द्वारा दुकानों के सामने अव्यवस्थित तरीके से बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाने से दुकान में ग्राहकों के जाने के लिए रास्ता नहीं मिल पाता, इसके कारण व्यवसाय भी बाधित होता है। जिसके कारण शाम के समय आकाशगंगा मार्केट में पार्किंग की समस्या बढ़ जाती है जिसको देखते हुए कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button