खेल

IND vs WI: ‘अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारना केएल राहुल की पुरानी आदत है’, जानिए वीरेंद्र सहवाग ने ऐसा क्यों कहा

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा और अंतिम वनडे आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। भारतीय टीम पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी है और अं​तिम वनडे में वो कैरेबियाई टीम का सफाया करने के लिए उतरेगी। दूसरे वनडे में केएल राहुल अर्धशतक बनाने से चूक गए थे और वह रन आउट हो गए थे। राहुल के रन आउट होने और ऋषभ पंत को ओपनिंग भेजे जाने को लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओवनर वीरेंद्र सहवाग का बयान आया है। सहवाग ने रन आउट होने को लेकर राहुल को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली आदत राहुल में भी आ गई है। राहुल आईपीएल में इससे पहले पंजाब किंग्स टीम का हिस्सा थे और सहवाग भी कभी टीम के सपोर्ट स्टाफ में रह चुके हैं।

सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ‘पंजाब किंग्स की जो आदत है पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली, वह शायद राहुल के अंदर भी आ गई है। वह दो रन आसानी से बना लेने चाहिए थे। राहुल अर्धशतक और शायद शतक भी बना सकते थे, लेकिन बीच में रुक गए और रनआउट हो गए। राहुल को समझबूझ के साथ विकेटों के बीच दौड़ लगानी होगी। पंजाब किंग्स में रहते हुए उन्होंने जो गलतियां कीं, वे अब यहां न करें।

सेट होने पर ऋषभ पंत ओपनिंग में डेंजर साबित हो सकते हैं

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज सहवाग का मानना है कि पंत को ओपनिंग के लिए भेजना थोड़ा हैरानी भरा फैसला था। हालांकि उन्होंने टीम मैनेजमेंट और कप्तान के इस फैसले को बैक करते हुए कहा कि पंत जैसे बल्लेबाज अगर ओपनिंग में सेट हो गए तो वे काफी खतरनाक हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘पंत को ओपनिंग के लिए भेजा, जो मुझे सरप्राइज लगा। ऐसा ही सरप्राइज आपको तब लगा होगा, जब मैं मिडिल ऑर्डर से ओपनर बना या रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर से ओपनर बने। हमने देश के लिए सफल ओपनिंग की है। यदि ऋषभ पंत भी अगर बतौर ओपनर सेट हो गए तो काफी डेंजर साबित हो सकते हैं।’

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button