जुर्मभिलाई

बहू के खिलाफ सास ने किया एफआईआर, जानिए क्या है पूरा मामला?

भिलाई। घासीदास नगर में सास के साथ मारपीट करने वाली बहू के खिलाफ जामुल पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।जामुल पुलिस ने बताया कि कल शाम हनुमान मंदिर के पास घासीदास नगर, वार्ड- 23 निवासी 48 वर्षीय गोंदा बाई अपनी बड़ी बहू पिंकी बंजारे को छोटे बच्चे की बात को लेकर उपजे विवाद पर उसे समझा रही थी।

पिंकी को सास का समझाना नागवार गुजरा और वह सास को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्का से मारपीट करने लगी। इस दौरान झुमाझटकी से गोंदा के बायें हाथ की कलाई में चोट आई है। रात को जब बेटा मुकेश बंजारे डयूटी से घर आया तो चोट देख मां के साथ थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज करवायी है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button