मध्यप्रदेश

भाजपा नेता ने लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर कर ली आत्महत्या हत्या

ग्वालियर। बंशीपुरा तेल मिल के पास भाजपा नेता नरेंद्र सिंह राजपूत ने सोमवार की रात को कमरे में स्वयं को लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घरवालों को मंगलवार की सुबह शव खून में लथपथ हालत में शव बेड पर पड़ा मिला। बिस्तर पर ही बंदूक पड़ी थी। भाजपा नेता के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को बिस्तर पर रायफल तो मिल गईं, लेकिन चला हुआ कारतूस नही मिला है। शुरुआती जांच में 55 साल के नरेंद्र सिंह की आत्महत्या का कारण पता नही चल सका है। पड़ताल में पुलिस के सामने सवाल है कि कमरे में गोली चलने की आवाज घर में मौजूद लोगों को सुनाई क्यो नहीं पड़ी।

बंशीपुरा निवासी नरेंद्र सिंह राजपूत पेशे से किसान हैं। और पूर्व मंत्री ध्यानेंद्र सिंह जुड़े हुए थे। सोमवार की रात को एक शादी समारोह में गए थे। घर लौटने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। इसी कमरे में उनकी लाइसेंस बंदूक रखी रहती थी। मंगलवार की सुबह उनके पिता कृपाराम राजपूत कमरे में बेटे को जगाने के लिए पहुंचे।

खून में लथपथ हालत में बेटे का शव देखकर अवाक रह गए

कमरे का दरवाजा खोलते ही वृद्ध पिता अवाक रह गए। उनके मुंह से शब्द नहीं फुुट रहे थे। क्योंकि बिस्तर में खून में लथपथ बेटे का शव पड़ा था। बिस्तर पर ही रायफल पड़ी थी। परिवार के अन्य सदस्य भी आ गए। घरवालों ने हड़बड़ाहट में अस्पताल ले जाने के लिए उठाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनकी सांसें थम चुकी थी। घरवालों ने शव को पलंग उसे उठाकर जमीन पर रख दिया। भाजपा नेता के गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। मुरार थाना प्रभारी शैलेंद्र भार्गव ने पड़ताल के लिए फोरेंसिक टीम को बुला लिया है।

गर्दन से गोली सिर से निकलकर आरपार हो गई

पुलिस ने घटनास्थल का सुक्ष्म निरीक्षण करने के बाद अनुमान लगाया कि मृतक ने बिस्तर पर बैठकर बंदूक की नाल को टोड़ी के नीचे लगाया है। और उसके बाद पैर से या फिर हाथ की उंगली से बंदूक के ट्रिगर को दबाया है। इस कवायद में नाल हिलकर गर्दन पर पहुंच गई और गोली गर्दन से घुसने के बाद सिर से निकल गई। पुलिस को मौके पर गोली नही मिली है।

आत्महत्या का कारण अभी पता नही चल सका है

शुरुआती जांच में नरेंद्र सिंह राजपूत के आत्महत्या करने का कारण पता नही चल सका है। पुलिस को कमरे से कोई सुसाइड भी नहीं मिला है। घरवालों ने आत्महत्या के संंबंध में फिलहाल कुछ नहीं बताया है। पुलिस को पता चला है कि मृतक शराब पी लेते थे। मुरार थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस आत्महत्या का कारण पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button