कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने अधिकारियों की बैठक लेकर कहा
नये परिसीमन के हिसाब से विद्यार्थियों की सुविधा अनुसार होगा आरटीई के अंतर्गत एडमिशन

दुर्ग। वार्डो के परिसीमन के पश्चात नई स्थिति हुई है। इन नई परिस्थितियों में विद्यार्थियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए आरटीई के एडमिशन कराएं। स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों का कार्य सत्र आरंभ होने से पहले पूरा कर लें ताकि नये सत्र में किसी तरह की दिक्कत न आये। यह निर्देश कलेक्टर डा. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में उन्होंने कैबिनेट के नये निर्णयों के अनुकूल नागरिकों को लाभ देने के लिए कार्रवाई करने अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि नगर निगम और उनके निवेश क्षेत्र की संपत्तियों की गाइडलाइन दर में 10 प्रतिशत छूट देने का निर्णय शासन का है। अधिसूचना जारी होने की तिथि से 31 मार्च तक यह छूट प्रभावी रहेगी। इसमें कोशिश हो कि अधिकतम नागरिक इसका लाभ उठा सकें। इसके लिए क्रेडाई के साथ बैठक लेकर निर्णय का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। आज बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, श्रीमती पद्मिनी भोई, जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन, नगर निगम भिलाई आयुक्त प्रकाश सर्वे, सहायक कलेक्टर हेमंत नंदनवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com