व्यापार

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, घर से निकलने से पहले चेक करें आज के भाव

Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल के भाव भले ही आसमान छू रहे हों पर भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम अभी भी जमीन पर हैं। घरेलू स्तर पर आज लगातार 95वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम कोई बदलाव नहीं हुआ है। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा आज जारी नए रेट के मुताबिक आज भी देश में सबसे सस्ता पेट्रोल 82.96 रुपये लीटर के हिसाब से पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है तो डीजल भी यहां 77.13 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, महानगरों में मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 109.98 रुपये लीटर और दिल्ली में सबसे सस्ता 95.41 रुपये है।

ईंधन की वैश्विक कीमत से वित्त मंत्री चिंतित

वित्तमंत्री  निर्मला सीतारमण ने रविवार को कहा कि  ईंधन की वैश्विक कीमत न केवल एयलाइन सेवा क्षेत्र, बल्कि  सभी के लिए एक चिंता का विषय है। वह  एसोचैम के तत्वावधान में आयोजित बैठक में  एयरलाइन, कपड़ा और इस्पात सहित अर्थव्यवस्था के विभन्नि क्षेत्रों का सामना करने वाले कई मुद्दों पर बातचीत की।
7 फरवरी को इस रेट पर बिक रहा पेट्रोलडीजल

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीज़ल (रुपये/लीटर)
श्रीगंगानगर 112.11 95.26
मुंबई 109.98 94.14
भोपाल 107.23 90.87
जयपुर 107.06 90.70
पटना 105.90 91.09
कोलकाता 104.67 89.79
चेन्नई 101.40 91.43
बेंगलुरु 100.58 85.01
रांची 98.52 91.56
नोएडा 95.51 87.01
दिल्ली 95.41 86.67
आगरा 95.05 86.56
लखनऊ 95.28 86.80
चंडीगढ़ 94.23 80.90
पोर्ट ब्लेयर 82.96 77.13

स्रोत: आईओसी

बता दे मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः पांच और 10 रुपये घटाने की घोषणा के बाद 4 नवंबर 2021 को ईंधन की कीमतों में लगातार हो रही उछाल थी थी। इसके बाद राज्य सरकार के मूल्य वर्धित कर (वैट) कम करने के फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में भी वैट को कम करने का फैसला लिया गया। इसके बाद राजधानी में 02 दिसंबर 2021 को पेट्रोल लगभग आठ रुपये सस्ता हुआ था। डीजल की भी कीमतें हालांकि जस की तस बनी रहीं।  हालांकि, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल 91 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है।

चुनाव बाद महंगे हो सकते हैं पेट्रोलडीजल

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में भले ही आग लगी हो, लेकिन पांच राज्यों में हो रहे चुनाव की वजह से आज पूरे देश की जनता राहत में हैं। पेट्रोलियम कंपनियों ने लगातार 95वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हालांकि, बाजार के जानकारों का कहना है कि चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में 5 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा हो सकता है।

आप भी अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button