मुख्यमंत्री के पुत्र के रिसेप्शन में पाटन आने जाने के लिए ट्राफिक पुलिस ने किया रूट निर्धारित भारी वाहनों का आवागमन 8 फरवरी को रहेगा प्रतिबंधित

भिलाई। आगामी 8 फरवरी को पाटन क्षेत्र में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र के शादी का रिसेप्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें भारी संख्या में लोगो की उपस्थिति रहेगी। इसके लिए जिले की ट्राफिक पुलिस ने मुख्यमंत्री के यहां के पार्टी में जाने के लिए रोड मैप तैयार कर रूट निर्धारित किया है ताकि लोगों को परेशानी न हो और ट्राफिक जाम की स्थिति न हो। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ट्राफिक कविलाश टंडन ने लोगों से अपील की है कि वे निर्धारित रूट से ही गांव से कार्यक्रम में पहुंचने के लिए जाये तथा अपने वाहन को निर्धारित पार्किग स्थल पर ही खडा करें।
गांव का नाम,पहुंच मार्ग, मोटर सायकिल पार्किग स्थल, कार/जीप पार्किग स्थल
दुर्ग, भिलाई, मरोदा, नेवई, उमरपोटी, बोरीगारका, जोरातराई, मोरीद, डुडेरा, माहकाखुर्द, परेवाडीह, माहकाकला, मुडपार, डुमरडीह,उतई, खोपली, घुपसीडीह, सिर्री, धौराभाठा, पतोरा, सेलूद, परसाही, गाडाडीह, मर्रा, सांकरा, बटंग, बोदल, फेकारी, बोहारडीह, मानिकचौरी, पुनईडीह, देवादा,छाटा,गोडपेण्ड्री, अचानकपुर, लोहरर्सी, ढोढापुर, अरसनारा, फुण्डा, देमार। दुर्ग-भिलाई-नेवई-उतई-सेलूद-फुण्डा-पाटन इंदिरा नगर स्कूल-होण्डा शो रूम के सामने
02-कार्यक्रम के स्थल के पास का मैदान
तमोरा, तिलोदा, मुदंरा, परसाही, रनचिरई, बोरवाय, खोला, औरी, भनसुली, जाम गांव आर, भरर, भैसबोर्ड, कुम्हली, पाउवारा, पौहा, गुडियारी, कानाकोट, आमालोरी, खपरी, बेलौदी, घुमा, सोरम, गब्दी, कुरमी, गुंडरा, दरबार मोखली, सेमरी, गुजरा, कसीही, नवागांव, पंदर,
जामगांव(आर)- दरबारमोखली- कसही -पंदर-पाटन
01-निर्माणाधीन इण्डोर स्टेडियम के पास
02-वार्ड नं-04 कला मंच के सामने
कॉलेज ग्राउण्ड:- रीवागहन, बासींग, धमना, बटरेल, अरमर्रीखुर्द, आगेसरा, उमरपोटी, नवागांव, बेल्हारी, किकिरमेटा, ओदरागहन, अकतई, टेमरी, सुरपा, मोहभट्टा, निपानी, औसर, खपरी, चुलगहन, करेला, बीजाभाठा, घोराडी, पाहंदा, डिडगा, डिडगाभाठा, रानीतराई, कौही, बोरेंदा, जरवाय, असोगा, झाडमोखली, बरबरसपुर, रेंगाकठेरा, जरवाय, केसरा, भनसुली, खर्रा, तेलीगुंडरा, मटिया, रामपुर, डंगनिया, तर्रीघाट, खम्हरिया, अटारी, अखरा
बेल्हारी–रानीतराई– तेलीगुंडरा–पाटन
01-पाटन का गौठान, 02-तहसील कार्यालय
01-रावण भाठा, 02-तालाब के किनारे
कुम्हारी, रामपुर, जंजगिरी, दादर, चरोदा, सिरसाकला, देवबलोदा, कुगदा, परसदा, मगरघट्टा, मटिया, पाहंदा, उरला, बटंग, नारधी, औंधी, औरी, भाठागांव, अमलीडीह, मोतीपुर, सांकरा, अम्लेश्वर, खुडमुडा, घुघवा, जमराव, कोपेडीह, कापसी, माहुद, उफरा, अमेरी, जामगांव(एम), झीट, रूही, खुडमुडी, तुलसी, ठकुराईनटोला, सुपकोना, सोनपुर, कुम्हारी-पाहंदा- मोतीपुर- झीट- सिकोला- पाटन
01-एसडीएम कार्यालय परिसर
02-जनपद पंचायत कार्यालय परिसर
01-गल्र्स स्कूल के सामने/अंदर
02-पाटन मंडी परिसर
पुरैना, सोमनी, गनियारी, पचपेडी, पहडोर, करसा, बेंदरी, घुघवा, गभरा, राखी, रवेली, तर्रा, आमपेण्ड्री, सावनी, चीचा, चंगोरी, बठेना
सोमनी-पचपेडी-तर्रा-सावनी-बठेना-पाटन, सतनाम भवन के बाजू का मैदान, सतनाम भवन के पास का मैदान।
भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित- ट्राफिक डीएसपी ठाकुर
ट्राफिक डीएसपी सतीश ठाकुर ने लोगों से अपील की है कि वे 08 फरवरी को मुख्यमंत्री छ.ग. शासन का कार्यक्रम पाटन में आयोजित है। कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में कार/जीप/सूमो/बोलेरो का आवागमन होगा। इसलिए इसदिन पाटन क्षेत्र में भारी वाहनो ट्रक, हाईवा आदि का आवागमन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com