

दुकानदार दुकान खोलने से पूर्व सेनेटाईजिंग अवश्य करायें
विधायक श्री वोरा एवं महापौर श्री बाकलीवाल ने सेनेटाईजिंग के दौरान कहा कि शासन के द्वारा 17 मई तक लाॅकडाउन की घोषणा कर दिया गया है जिसमें कुछ व्यवसाय और दुकानों को नियत समय तक दुकान खोलने की छूट दी है। अतः एैसे दुकानदारों से अनुरोध है कि लाॅकडाउन का नियमों का पालन करते हुये दुकानें खोलने के पूर्व दुकानों के बाहर, आस-पास भाग को सेनेटाईजिंग अवश्य करायें। इसके लिए वे स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता मो0 नंबर 9340874859 तथा कर्मशाला अधीक्षक बिरेन्द्र ठाकुर मो0 नंबर 9111006834 से संपर्क कर अपने दुकान क्षेत्र को सेनेटाईजिंग करावें।
आम नागरिकों से अपील
विधायक, एवं महापौर ने आम नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा कि राज्य के मुखिया माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ0ग0 राज्य द्वारा प्रदेश के जनता की तकलीफ और कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुये प्रदेश में 17 मई तक लाॅकडाउन की घोषणा की है। परन्तु छोटो दुकानदार, व्यवसाय मंे छूट भी दी है। नियत समय पर ही व्यवसाय की छूट दी है। अतः आम नागरिकों से अपील है कि वे दुकानों में भीड़ नहीं लगायें, होम डिलवरी के माध्यम से सामान प्राप्त करें। मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।