कोरोनाछत्तीसगढ़दुर्ग

युद्ध स्तर पर किया जा रहा सैनेटाईज, पढ़ें कहां…

विधायक, महापौर ने किया सेनेटाईजर का छिड़काव

दुर्ग – कोरोना वायरस के नियंत्रण और रोकथाम के लिए आज माननीय विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल ने कन्हैयापुरी, मुक्त नगर, आदर्श नगर होते हुये महाराजा चौक से बोरसी तक सेनेटाईजिंग मार्च अभियान चलाये। उन्होनें प्रदेशव्यापी रियायत की घोषणा के बाद गली मोहल्लों एवं कालोनियों में स्थित एकल किराना दुकानें, फल सब्जी व्यवसायीय एवं प्रतिष्ठानों के खुलने से आम जनता की चहल कदमी बढ़ गयी है।
युद्ध स्तर पर किया जा रहा सैनेटाईज, पढ़ें कहां...
वार्डो के दुकानों व सार्वजनिक स्थानों पर विधायक अरुण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल के द्वारा युद्ध स्तर पर सैनेटाईज किया जा रहा है। इस दौरान एमआईसी प्रभारी दीपक साहू, पार्षद भास्कर कुण्डले, स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता, बिरेन्द्र ठाकुर, मेनसिंग मंडावी तथा अन्य कर्मचारी दो सेनेटाईजर टैंकर, तीन छोटी सेनेटाईजर मशीन और 25 हैण्ड सीकर मशीन के साथ शहर में सेनेटाईजिंग की शुरुआत आज से की गई।

दुकानदार दुकान खोलने से पूर्व सेनेटाईजिंग अवश्य करायें
विधायक श्री वोरा एवं महापौर श्री बाकलीवाल ने सेनेटाईजिंग के दौरान कहा कि शासन के द्वारा 17 मई तक लाॅकडाउन की घोषणा कर दिया गया है जिसमें कुछ व्यवसाय और दुकानों को नियत समय तक दुकान खोलने की छूट दी है। अतः एैसे दुकानदारों से अनुरोध है कि लाॅकडाउन का नियमों का पालन करते हुये दुकानें खोलने के पूर्व दुकानों के बाहर, आस-पास भाग को सेनेटाईजिंग अवश्य करायें। इसके लिए वे स्वास्थ्य अधिकारी दुर्गेश गुप्ता मो0 नंबर 9340874859 तथा कर्मशाला अधीक्षक बिरेन्द्र ठाकुर मो0 नंबर 9111006834 से संपर्क कर अपने दुकान क्षेत्र को सेनेटाईजिंग करावें।

 

आम नागरिकों से अपील
विधायक, एवं महापौर ने आम नागरिकों से भी अपील करते हुये कहा कि राज्य के मुखिया माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छ0ग0 राज्य द्वारा प्रदेश के जनता की तकलीफ और कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुये प्रदेश में 17 मई तक लाॅकडाउन की घोषणा की है। परन्तु छोटो दुकानदार, व्यवसाय मंे छूट भी दी है। नियत समय पर ही व्यवसाय की छूट दी है। अतः आम नागरिकों से अपील है कि वे दुकानों में भीड़ नहीं लगायें, होम डिलवरी के माध्यम से सामान प्राप्त करें। मास्क लगायें और सोशल डिस्टेंस का पालन अवश्य करें।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button