Oppo लाया Reno 7 Series के दो दमदार फोन, 64MP कैमरा और 65W चार्जिंग के साथ मिलेंगे कई प्रीमियम फीचर

ओप्पो ने भारत में Oppo Reno 7 Series 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी की नई सीरीज में दो स्मार्टफोन- Oppo Reno 7 और Oppo Reno 7 Pro आते हैं। कंपनी के इन लेटेस्ट 5G डिवाइसेज में 64MP तक के AI कैमरा और 65 की जबर्दस्त फास्ट चार्जिंग के साथ कई शानदार फीचर दिए गए हैं। ओप्पो रेनो 7 की शुरुआती कीमत 28,999 रुपये है और इसकी सेल 17 फरवरी से शुरू होगी। वहीं, ओप्पो रेनो 7 प्रो 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। इसे आप 8 फरवरी से खरीद सकेंगे। तो आइए जानते हैं ओप्पो अपने इन नए हैंडसेट्स में क्या कुछ खास ऑफर कर रहा है।
ओप्पो रेनो 7 प्रो 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो का यह फोन 12जीबी रैम और 256जीबी तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन की खास बात है कि इसमें कंपनी 7जीबी तक का एक्सटेंडेड रैम फीचर भी दे रही है। फोन में 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.55 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, दो 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 मैक्स चिपसेट दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है। फोन में दी गई बैटरी 65 वॉट की SuperVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Color OS 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में वाई-फाई 6 और ब्लूटूथ 5.2 के अलावा सारे स्टैंडर्ड ऑप्शन दिए गए हैं।
ओप्पो रेनो 7 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
ओप्पो के इस फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 प्रोससेर दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए फोन में रियर में 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।
सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 4500mAh की बैटरी से लैस है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। रेनो 7 प्रो की तरह यह फोन भी Color OS 12 पर काम करता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com