सोना अभी भी 8086 रुपये सस्ता, चेक करें इंदौर से मुजफ्फरपुर तक के लेटेस्ट रेट

Gold Price Today 4th Feb: सर्राफा बाजारों में आज सोने-चांदी के रेट में बदलाव नजर आ रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज यानी शुक्रवार को सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोने का भाव 44122 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 36126 रुपये है। अब 14 कैरेट सोने का भाव 28178 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। इन पर 3 फीसद जीएसटी और मेकिंग चार्ज अलग से है।
वहीं 24 कैरेट शुद्ध सोना गुरुवार के बंद भाव के मुकाबले 11 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 48168 रुपये पर खुला तो वहीं, चांदी 36 रुपये प्रति किलो मजबूत होकर 60751 रुपये पर है। बता दें अभी 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56126 रुपये से 8086 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। जबकि, चांदी 15257 रुपये सस्ती है।
सोने-चांदी के औसत रेट
धातु और उसकी शुद्धता | 4 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) | 3 फरवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) | रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम) |
Gold 999 (24 कैरेट) | 48168 | 48179 | -11 |
Gold 995 (23 कैरेट) | 47975 | 47986 | -11 |
Gold 916 (22 कैरेट) | 44122 | 44132 | -10 |
Gold 750 (18 कैरेट) | 36126 | 36134 | -8 |
Gold 585 ( 14 कैरेट) | 28178 | 28185 | -7 |
Silver 999 | 60751 रुपये प्रति किलो | 60715 रुपये प्रति किलो | 36 |
स्रोत: IBJA
कहां किस रेट पर बिक रहे सोना-चांदी
- मध्य प्रदेश में 24 कैरेट सोने की कीमत में 210 रुपये और 22 कैरेट सोने के रेट में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से बढ़ोतरी हुई है
- भोपाल में आज 24 कैरेट सोने की कीमत 48580 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोना 46270 रुपये प्रति दस ग्राम मिल रहा है, जबकि भोपाल में आज चांदी की कीमत 65600 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है।
- इंदौर में आज 24 कैरेट सोना 48580 रुपये प्रति दस ग्राम और 22 कैरेट सोना 46270 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है, जबकि चांदी 65600 रुपये प्रति किलो के भाव से मिल रही है।
- बिहार के सर्राफा बाजार में आज 4 फरवरी को 24 कैरट सोना 49190 रुपये और 22 कैरट 46850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है, जबकि चांदी 65600 रुपये प्रति किलोग्राम के दर से बिक रही है।
- मुजफ्फरपुर में 24 कैरेट सोना 49190 और 22 कैरेट सोना 46850 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। भागलपुर में 24 कैरेट सोना 49190 और 22 कैरेट सोना 46850 प्रति 10 ग्राम है।
- रायपुर में आज 24 कैरेट सोना 48580 रुपये पर बिक रहा है तो वहीं 22 कैरेट सोना 46270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है(
- रायपुर में चांदी 65600 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमतों पर बिक रही है।
- बिलासपुर में 24 कैरेट सोना 48580 रुपये जबकि 22 कैरेट सोना 46270 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चांदी का भाव 65600 रुपये प्रति किलो पर बिक है।
- दुर्ग में 24 कैरेट सोना 48580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 46270 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 65600 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है। IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com