
कोरोना जैसी महामारी से सभी वर्ग के लोग परेशान है, काम धन्दा सब बंद है, क्या गरीब क्या अमीर, गरीब भूखा है तकलीफ में है, अमीर की फेक्ट्री बंद है महामारी ने जकड़ रखा है। इसी तरह तृतीय लिंग समुदाय विकट समस्याओं से जूझ रहा है।
शादी विवाह मे नाच गाने गा लेते थे, पार्टियों मे खाना बना लेते थे, नवजात बच्चे होने पर घर पहुंचकर बख्शीस ले लेते थे किंतु इसको कोरोना काल में सारे के सारे कार्यक्रम बंद होने के कारण हमें विकट समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है; इस तरह की बातें बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह के सामने तृतीय लिंग समुदाय की दुर्ग जिला अध्यक्ष पूजा गुरु(किन्नर) ने बताया।
जिससे बोल बम सिमिति ने बिना देर किए सभी पैतीस किन्नरो को सुखा राशन में दस किलो चावल, पांच किलो आटा, दो किलो दाल, दो किलो फल्ली तेल, एक किलो शक्कर, एक किलो नमक, सौ ग्राम चायपत्ती, सौ ग्राम धनिया पावडर, सौ ग्राम मिर्च पावडर, सौ ग्राम हल्दी पावडर, लक्स साबुन दो पीस सामग्रियों का एक किट बनाकर नेहरू नगर गार्डन, भिलाई में सर्वप्रथम पुजा गुरुजी किन्नर को प्रदान किया गया।
घ
तत्पश्चात संतोषी किन्नर, पिर्ती किन्नर, पदमा किन्नर, किरन किन्नर, रंजीता किन्नर, टिल्लू किन्नर, गोविंदा किन्नर, शीतल किन्नर, शबनम किन्नर, शिव किन्नर, तमन्ना किन्नर,पिर्या किन्नर, मयूरी किन्नर, अबास किन्नर, राजू किन्नर, सोनू किन्नर, जेसिका किन्नर, प्रकाश किन्नर, पारस किन्नर, आकाश किन्नर, राहुल किन्नर, विकास किन्नर, नन्दा किन्नर, पेन्डी किन्नर, जीतू किन्नर, सागर किन्नर, माटूकोती किन्नर, जगन्नाथ किन्नर, अमर किन्नर, चन्दु किन्नर, मोहित किन्नर, इमरान किन्नर, खाती पिती किन्नर, कोमल किन्नर, विनोद किन्नर जी को सा सम्मान प्रदान किया गया। सेवा देने वाले में बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष दया सिंह के साथ विवेक कौशल,विजेंद्र मिश्रा, विनोद गुप्ता, राकेश प्रशाद,आनंद सिंह रहे।