Mutual Fund: म्यूकचुअल फंड की ये खास स्कीम्स करा सकती हैं कमाई, चेक करें 3 और 5 साल का रिटर्न

Mutual fund investment: म्यूचुअल फंड में निवेश को लेकर पिछले कुछ दिनों में क्रेज बढ़ता नजर आया है। म्यूचुअल फंड इन्वेस्टमेंट मेट्रो शहरों के साथ-साथ अब छोटे शहरों में भी तेजी से पॉपुलर हो रहा है। दिसंबर 2021 में इक्विटी आधारित योजनाओं में नेट 25,076 करोड़ रुपये का निवेश (Investment) हुआ है और यह नवंबर के मुकाबले 116 फीसदी अधिक ग्रोथ है। ऐसे में अगर आप साल 2022 में म्यूचुअल फंड में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की हो सकती है। म्यूचुअल फंड स्कीम्स में ज्यादा से ज्यादा निवेशकों की भागीदारी हो, इसके लिए कम रिस्क और अच्छे रिटर्न फैक्टर के साथ स्कीम्स की कई कैटेगरी मौजूद हैं।
आज हम आपके पोर्टफोलियो के लिए 5 ऐसे म्यूचुअल फंड चुने हैं जो अच्छे रिटर्न, कम जोखिम और क्वालिटी रिसर्च के माध्यम से बेहतर हैं। आइए जानते हैं इन स्कीम्स में निवेशकों को बीते तीन और पांच साल में हुई इनकम के बारे में —
इक्विटी 3 साल का रिटर्न (%) 5 साल का रिटर्न (%)
(लार्ज कैप)
यूटीआई निफ्टी इंडेक्स 17.19 16.16
HDFC इंडेक्स 17.63 15.97
कटेगरी वाइज एवरेज रिटर्न 17.33 15.56
(इक्विटी फ्लेक्सी कैप)
केनरा रोबेको फ्लेक्सी कैप 21.53 18.63
पराग पारीख फ्लेक्सी कैप 27.96 21.57
कटेगरी वाइज एवरेज रिटर्न 19.94 15.18
(इक्विटी स्मॉल एंड मिड कैप)
एक्सिस मिड कैप 25.80 21.69
SBI स्माल कैप 29.38 22.65
एवरेज रिटर्न मिड कैप 24.16 16.75
एवरेज रिटर्न स्मॉल कैप 27.82 18.97
(इक्विटी -टैक्स सेवर/बचत)
केनरा रोबेको इक्विटी टैक्स सेवर 23.54 19.44
मिरै एसेट टैक्स सेवर 23.39 20.45
कटेगरी वाइज एवरेज रिटर्न 19.25 15.35
(डिस्क्लेमर: यहां स्कीम के बारे में जानकारी दी गई है। यह निवेश की सलाह नहीं है। निवेश के बारे में फैसला लेने से पहले एक्सपर्ट से परामर्श कर लें।)
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com