गुरुवार से प्रातः 10 बजे से संचालित होगा निगम कार्यालय, निर्धारित समय पर उपस्थित होने आयुक्त प्रकाश सर्वे ने दिये निर्देश
भिलाईनगर / निगम मुख्यालय सहित भिलाई के सभी जोन कार्यालय प्रातः 10 बजे से गुरुवार दिनांक 03.02.2022 से संचालित होंगे। पहले निगम कार्यालय का समय प्रातः 10.30 बजे से 5:00 बजे तक था, परंतु अब यह समय प्रातः 10 बजे से 5:30 बजे तक हो गया है। इस निर्धारित समय 10 बजे सभी अधिकारी/कर्मचारियों को अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी। कार्यालयीन समय 10 बजे की उपस्थिति सुनिश्चित हो इसके लिए आज निगम आयुक्त ने सभी विभाग प्रमुख एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर उन्हे निर्देश दिये।
कार्यालयीन समय पर उपस्थित होने प्रातः सायरन की व्यवस्था भी होगी जो समय पर उपस्थित होने के लिए होगा। वहीं भोजन एवं कार्यालय समाप्त होने के समय भी सायरन बजेगा और कर्मचारियों को निर्धारित समय का बोध करायेगा।
गुरुवार को प्रातः 10 बजे की उपस्थिति/अनुपस्थिति का निरीक्षण भी आयुक्त एवं उच्चाधिकारी स्वयं करेंगे और इस दौरान कोई अनुपस्थित पाया गया तो उन पर कार्यवाही भी होगी, वहीं इस दिन का वेतन भी कट सकता है।
फिल्ड क्षेत्र के समय में बदलाव नहीं किया गया है क्योकि सफाई एवं जलापूर्ति जैसी सेवांए अल सुबह से प्रारंभ हो जाती है। भोजन का समय भी यथावत् रहेगा। निगम मुख्यालय एवं अनुविभाग कार्यालयों में छ0ग0 शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत् माह के द्वितीय शनिवार और तृतीय शनिवार की तरह सभी शनिवार को कार्यालय में अवकाश रहेगा। परन्तु जो समय पूर्व में प्रातः 10:30 बजे का था वह प्रातः 10 बजे हो गया है।
उल्लेखनीय कि छत्तीसगढ़ शासन ने अधिकारी/कर्मचारियों की कार्यक्षमता को बढ़ाने के लिए इस प्रकार का फैसला लिया है। जिससे विभागीय कार्यो में तीव्रता और तेजी आएगी। इस दौरान अपर आयुक्त अशोक दिवेदी, उपायुक्त सुनील अग्रहरी एवं नरेंद्र बंजारे, विभाग प्रमुख, कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं विभागों के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com