फंड की नहीं होगी कमी – नगरीय प्रशासन मंत्री

भिलाई नगर/ महापौर नीरज पाल ने आज नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री शिव डहरिया से महापौर बनने के बाद पहली दफा मुलाकात की। महापौर ने मंत्री से सौजन्य मुलाकात की और शहर के प्रमुख विकास कार्यों से मंत्री जी को अवगत कराया।
मंत्री शिव डहरिया ने महापौर नीरज पाल को पूर्ण रूप से आश्वस्त करते हुए कहा है कि भिलाई शहर के विकास कार्यों के लिए फंड/राशि की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने नीरज पाल को महापौर निर्वाचित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। महापौर ने कहा कि भिलाई शहर के विकास के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ शासन की परिकल्पना अनुरूप कार्य करना प्रारंभ हो चुका है।
शहर में विकास के लिए हम लगातार बैठक ले रहे हैं, विकास के लिए अच्छी कार्य योजना भी तैयार की जाएगी। जो जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरने हर संभव प्रयास किया जाएगा। भिलाई को विकास के पथ पर ले जाने का काम किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि महापौर नीरज पाल ने महापौर बनते ही भिलाई शहर के विकास के लिए उन्होंने बैठक लेना और अधूरे, अप्रारंभ कार्यों पर फोकस किया है। वही अधूरे विकास कार्य और गोलमोल जवाब देने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार भी लगाई है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com