आयुक्त प्रकाश सर्वे ने ली समीक्षा बैठक, शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर तेज गति से कार्य करने के दिए निर्देश
भिलाई नगर/ निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे ने कल अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं पर तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। अधूरे विकास कार्यों पर भी उन्होंने अधिकारियों से शीघ्र कार्य पूर्ण करने कहा।
निगमायुक्त ने आज गोधन न्याय योजना, कोविड टीकाकरण, स्वच्छ भारत मिशन, लोक सेवा गारंटी योजना, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं धनवंतरी योजना, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय में प्राप्त आवेदन के निराकरण की जानकारी, पौनी पसारी योजना, शहरी स्वच्छता अंतर्गत मिशन क्लीन सिटी योजना तथा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन एवं जलापूर्ति, अधोसंरचना अंतर्गत स्वीकृत कार्यों की जानकारी, निकाय की राजस्व वसूली, लंबित देनदारियों की स्थिति, इंदिरा प्रदर्शनी पथ प्रकाश योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना, कमजोर एवं पिछड़ा वर्गों का सर्वेक्षण, राजीव युवा मितान क्लब योजना, अंग्रेजी माध्यम स्कूल, ग्रीष्मकालीन टैंकर मुक्त पेयजल योजना व्यवस्था तथा जनदर्शन से संबंधित विषयों पर अधिकारियों की समीक्षा ली।
बैठक में अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता यूके धलेंद्र, दीपक कुमार जोशी, उपायुक्त नरेंद्र बंजारे, समस्त जोन आयुक्त एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com