RSMSSB Computer Instructor Recruitment 2022 : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) ने कंप्यूटर अनुदेशकों की 10157 वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 फरवरी 2022 से शुरू होगी। कुल पदों में बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक की 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक की 295 पदों पर भर्ती की जाएगी। ये पद स्थाई होंगे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। ऑनलाइन फीस भरने व आवेदन की अंतिम तिथि 9 मार्च है।
शैक्षणिक योग्यता
वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए – कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में मास्टर डिग्री।
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में एमएससी
या
एमसीए/बी लेवल/सी लेवल या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता
बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक पद के लिए योग्यता
ग्रेजुएट व ए लेवल / PGDCA ( कम से कम एक साल का )
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स इंस्ट्रयूमेंटेशन एंड कंट्रोल/ टेलीकम्युनिकेशन एंड इंस्स्ट्रयूमेंटेशन में बीई/बीटेक
या
कंप्यूटर साइंस/आईटी में बीएससी
या
बीसीए या समकक्ष या उच्च शैक्षणिक योग्यता
आयु सीमा – आवेदक 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो और 40 वर्ष का न हुआ हो।
राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के पुरुष – 5 वर्ष
– सामान्य वर्ग की महिला एवं राजस्थान राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिला- 5 वर्ष
– राजस्थान राज्य की अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग की महिला- 10 वर्ष
– चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा 200 नंबर की होगी। पेपर-1 और पेपर-2 दोनों 100-100 नंबर के होंगे।
परीक्षा संभवत: मई/जून 2022 में आयोजित कराई जाएगी।
परीक्षा शुल्क :
– सामान्य, अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को और राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 450 रुपए।
– राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर पिछड़ा वर्ग/अति पिछड़ा वर्ग उम्मीदवारों व ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 350 रुपये।
– राज्य के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांगजन- 250 रुपए.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com