दुर्ग
जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु निगम के राजस्व विभाग में आवेदन किए जाएंगे स्वीकार

दस्तावेजो के अभाव में जिनका जाति प्रमाण पत्र नही बन पाया है।ऐसे लोगो से निगम द्वारा जाति प्रमाण पत्र बन सकता है।निगम के राजस्व विभाग में आवेदन करे:
दुर्ग । नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर दुर्गं सीमा क्षेत्र अंतर्गत निवासरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का जाति प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु राज्य शासन द्वारा निर्देशित किया गया है।
ऐसे व्यक्ति/ परिवार की पहचान जिनके पूर्व अभिलेख में जाति स्पष्ट नहीं होने शैक्षणिक एवं राजस्व अभिलेखों में वास्तविक जाति के स्थान पर धर्म अंकित है। शासन को पत्र अनुसार ऐसे व्यक्ति जिन्हें उनकी जाति प्रमाणित करने हेतु दस्तावेज उपलब्ध कराने में कठिनाई हो रही है।
ऐसे मामले में सामान्य सभा द्वारा सर्व समिति से उद्घोषणा द्वारा उनकी जाति बना बनाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। ऐसे लोगों से नगर निगम दुर्ग द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है आवेदन राजस्व विभाग में कार्यालयीन समय में जमा किया जा सकता है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com