दुर्ग: शहीदों की स्मृति में निगम परिसर में अधिकारी व कर्मचारियों ने मौन धारण किया
दुर्ग / भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर आज 30 जनवरी को शहीद दिवस पर पूर्वान्ह 11 बजे से 2 मिनट का मौन धारण कर निगम अधिकारी व कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी,आरके पांडेय,जितेंद्र समैया, सहायक अभियंता आरके पालिया,प्रकाश चंद थावनी, करण यादव, नोडल अधिकारी जावेद अली, अनिल सिंह,रवि राव, सिद्धार्थ शर्मा,राजू सिंह,गोरी शंकर तिवारी समेत अन्य ने इस संबंध सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा दिशा निर्देश को अमल करते हुए आज 30 जनवरी को पूर्वान्ह 11 बजे देश भर में 2 मिनट का मौन रखा गया और कार्य तथा अन्य गतिविधियों को रोक दिया जहां कहीं 2 मिनट की मौन की अवधि शुरू होने तथा समाप्त होने की सूचना सायरन बजाकर बजाया गया सायरन 10ः59 बजे से 11 बजे तक बजाए और 2 मिनट के बाद 11ः02 से 11ः03 बजे तक क्लीयर सायरन बजाए व सायरन सुनकर सभी व्यक्ति खड़े होकर और मौन धारण शहीद दिवस के दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com