दुर्ग

महिला समृद्धि बाजार स्थित दुकानदारो के द्वारा वर्षों से किराया राशि जमा नही किया निगम ने नोटिस के बाद सख्ती से कार्रवाही कर 9 दुकानों को किया सीलबंद

दुर्ग । नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी के आदेश एवं राजस्व विभाग व बाजार विभाग प्रभारी ऋषभ जैन के निर्देश पर बाजार विभाग द्वारा महिला समृद्धि बाजार में स्थित दुकानदारों के द्वारा किराया राशि जमा नहीं किए जाने के कारण 9 दुकानों को निगम ने सीलबन्द किया।कार्रवाही के मौके पर नायब तहसीलदार श्रीमती दुर्गा साहू,अतिक्रमण प्रभारी दुर्गेश गुप्ता,प्रभारी बाजार अधिकारी थानसिंह यादव,ईश्वर वर्मा,भुवनदास साहू,शशिकांत यादव के अलावा पद्मनाभपुर चौकी पुलिस बल मौजूद थे।
इन लोगों ने नहीं पटाया सालों से किराया श्रीमती सरोज उमरे दुकान क्रमांक 7 (6वर्ष ) 95000 श्रीमती प्रभा पूरे दुकान नंबर 10 (वर्ष 7) ₹ 115000, दुकान क्रमांक 11 (वर्ष 8 )₹ 100500 श्रीमती उषा मोरिया दुकान क्रमांक 16 (वर्ष 3) रुपए 136156 श्रीमती वर्षा कोला दुकान क्रमांक 23  (वर्ष 8) रुपए 109587 श्रीमती रुखसार बानो दुकान क्रमांक 27  (वर्ष 7) ₹ 95000 श्रीमती भावना तन्ना दुकान कमांक 31(7वर्ष ) 100378 रु श्रीमती अंबिका शर्मा दुकान क्रमांक 36(8 वर्ष) 102296तथा श्रीमती रीना / दुर्गेश दुकान क्रमांक 32 (7 वर्ष) रु 98231 इन लोगों के द्वारा किराया नगर निगम में जमा नहीं किया गया था जिसके कारण इन्हें  नोटिस जारी किया गया था।
नोटिस का जवाब नहीं देने एवम किराया जमा नही करने पर बाजार विभाग द्वारा कार्रवाई कर उक्त 9 दुकानों को सील किया गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button