आपका बैंक अकाउंट ATM कार्ड के जरिए अपराधी खाली कर सकते हैं, इन बातों का रखें ध्यान
कोरोना महामारी के दौर में लोग अपना ज्यादातर समय स्मार्टफोन और लैपटॉप पर बिताते हैं. ऐसे में साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहा है. पिछले कुछ समय में साइबर अपराध के मामले तेजी के साथ बढ़े हैं. इसके साथ आजकल बैंक से जुड़े धोखाधड़ी के मामले बढ़ रहे हैं. इनमें से एक तरीका स्किमिंग का है. स्किमिंग में एटीएम और विक्रेता प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल किए जाने वाले कार्ड्स पर दिए गए मैगनेटिक स्ट्रिप के जरिए जानकारी चुरा ली जाती है. इसमें अपराधी कार्ड के पीछे दिए गए मैग्नेटिक स्ट्रिप को पढ़कर क्रेडिट या डेबिट या एटीएम कार्ड से जानकारी हासिल कर लेते हैं.
ऐसा करने के लिए, वे एटीएम या मर्चेंट पेमेंट टर्मिनल पर कार्ड के स्लॉट में एक छोटा डिवाइस लगा देते हैं. यह स्किमर कार्ड की डिटेल्स को स्कैन कर लेता है और उसकी जानकारी को स्टोर कर लेता है. पिन को कैप्चर करने के लिए एक छोटे लगाए गए कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. स्किमिंग एटीएम, रेस्टोरेंट, दुकानों या दूसरी जगहों पर हो सकती है. इन सेफ्टी टिप्स को करें फॉलो आप एटीएम के करीब खड़े होकर अपनी पिन की सुरक्षा कर सकते हैं. या पिन को डालते समय आप कीपैड को अपने दूसरे हाथ से भी कवर कर सकते हैं.
अगर आपको कुछ अजीब, अटपटा, संदेहास्पद या कुछ ऐसा दिखता है, जो एटीएम के साथ सही नहीं लग रहा है या अगर कीपैड सुरक्षित तौर पर अटैच नहीं लग रहा है, तो आप ट्रांजैक्शन को रोककर बैंक को इसकी जानकारी दे सकते हैं. अगर आपको दिखता है कि कार्ड स्लॉट या कीपैड में कुछ अटका है, तो उसे इस्तेमाल नहीं करें. ट्रांजैक्शन को रद्द कर दें और चले जाएं. कभी भी संदेहास्पद डिवाइस को हटाने की कोशिश न करें. अगर कोई अनजान व्यक्ति एटीएम पर आपकी मदद करने की पेशकश करता है, तो सतर्क हो जाएं.
अगर आपका कार्ड अटका है या आपको मुश्किलें भी आ रही हैं, तो भी उसे नजअंदाज करें. किसी भी व्यक्ति को आपका ध्यान बंटाने की कोशिश न करने दें. अपनी पिन को राज रखें. कभी भी इसे किसी व्यक्ति को नहीं बताएं. उस स्थिति में भी, जब कोई व्यक्ति दावा कर रहा हो कि आपके बैंक से फोन कर रहा है या पुलिस ऑफिसर है. इस बात का ध्यान रखें कि लाइन में खड़े दूसरे लोग आपसे उचित दूरी पर हों. अपने अकाउंट बैलेंस और बैंक स्टेटमेंट को नियमित तौर पर चेक करें. और किसी भी गड़बड़ को तुरंत अपने बैंक को सूचित करें.
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com