sportsखेल

WI vs ENG: भारत आने से पहले जेसन होल्डार ने इंग्लैंंड को धोया, आखिर मैच में हैट्रिक ली, 4 गेंदों पर कमाल भी किया

West Indies vs England: जेसन होल्‍डर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें और सीरीज के आखिरी टी20 मैच में हैट्रिक ली. उन्‍होंने आखिरी ओवर में लगातार 4 गेंदों पर 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया. इस

नई दिल्‍ली. आखिरी की 6 गेंद और रन की जरूरत 20… लड़ाई थी जीत की, वेस्‍टइंडीज और इंग्‍लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-2 से बराबर जो थी. निर्णायक मुकाबला उतना ही रोचक भी हुआ. आखिरी ओवर का रोमांच…हर गेंद पर धड़कनें तेज करती है. इंग्‍लैंड को जीत के लिए 20 रन चाहिए थे और वेस्‍टइंडीज को किसी तरह से रन बचाने थे.

क्रीज पर इंग्‍लैंड के सैम बिलिंग्‍स और क्रिस जॉर्डन, जिनके कुछ अच्‍छे शॉट मैच खत्‍म कर दें. बिलिंग्‍स का बल्‍ला तो पहले से ही आग उगल रहा था. ऐसे में आखिरी ओवर में अटैक पर आए वेस्‍टइंडीज के जेसन होल्‍डर . जिन्‍हें अब भारत आना है. भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच अगले महीने 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है.

होल्‍डर ने इंग्‍लैंड के खिलाफ 5वें और आखिरी टी20 मैच के आखिरी ओवर की पहली ही गेंद नो बॉल फेंक दी और एक रन गिफ्ट में दे दिया. दूसरी गेंद पर उन्‍होंने क्रिस जॉर्डन का विकेट लिया. अगली गेंद पर सैम बिलिंग्‍स को पवेलियन भेजकर वेस्‍टइंडीज खेमे में जश्‍न का मौका दे दिया. इसके अगली गेंद पर आदिल रशिद का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. होल्‍डर इंटरनेशनल टी20 में हैट्रिक लेने वाले वेस्‍टइंडीज के पहले खिलाड़ी बने.

4 गेंद पर 4 विकेट 
वो यही नहीं रूके और ओवर की 5वीं गेंद पर साकिब महमूद को आउट करके इतिहास रच दिया. उन्‍होंने 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने का क‍माल दिया. इस मैच में उन्‍होंने कुल 5 विकेट लिए और उनकी दमदार गेंदबाजी के दम पर वेस्‍टइंडीज ने इंग्‍लैंड को 5वें टी20 मैच में 17 रन से हराकर सीरीज पर भी 3-2 से कब्‍जा कर लिया. होल्‍डर टी20 क्रिकेट में 4 गेंदों पर 4 विकेट लेने के मामले में राशिद खान, कर्टिस कैंपर और लसिथ मलिंगा के क्‍लब में शामिल हो गए हैं.

टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने 4 विकेट पर 179 रन बनाए. ब्रेंडन किंग (34) और काइल मेयर्स (31) से शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद कप्‍तान कायरन पोलार्ड ने नाबाद 41 रन और रोवमैन पॉवेल ने 17 गेंदों पर 35 रन जड़ दिए. 180 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम ने जेसन होल्‍डर के अलावा अकील हुसैन के आगे घुटने टेक दिए. हुसैन ने 30 रन पर 4 विकेट लिए. इंग्‍लैंड के लिए सबसे ज्‍यादा 55 रन जेम्‍स विंस ने बनाए. वहीं सैम बिलिंग्‍स ने 28 गेंदों पर 41 रन बनाए. बिलिंग्‍स का विकेट कैरेबियाई टीम के लिए सबसे अहम साबित हुआ.

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button