टेक्नोलॉजी

Jio vs Airtel: 56 दिन चलने वाले सबसे धांसू प्लान, 112GB तक डेटा के साथ फ्री कॉलिंग भी

यूजर्स को आजकल लंबी वैलिडिटी वाले प्लान काफी पसंद आ रहे हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) यूजर्स को कुछ जबर्दस्त ऑप्शन ऑफर कर रहे हैं। इन दोनों कंपनियों के पास 56 दिन की वैलिडिटी वाले कुछ धांसू रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। इन प्लान में फ्री कॉलिंग और 112जीबी तक डेटा के साथ कई अडिशनल बेनिफिट दिए जा रहे हैं। आइए जानते हैं डीटेल।

रिलायंस जियो का 479 रुपये वाला प्लान

56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में आपको इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 1.5जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में कंपनी डेली 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग भी दे रही है। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।

जियो का 533 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी डेली 2जीबी के हिसाब से कुल 112जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। प्लान के सब्सक्राइबर्स को जियो ऐप्स का भी फ्री ऐक्सेस मिलता है।

एयरटेल का 479 रुपये वाला प्लान

56 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में कंपनी डेली 1.5जीबी डेटा ऑफर कर रही है। इसके अलावा प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस के साथ देशभर में सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। प्लान की खास बात है कि इसमें 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल भी मिलता है।

एयरटेल का 549 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान भी 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट यूज करने के लिए डेली 2जीबी के हिसाब से टोटल 112जीबी डेटा देती है। इस प्लान में भी आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट मिलेगा। प्लान में 30 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का फ्री ट्रायल मिलता है।  

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button