खेल

IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने डेविड वॉर्नर को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी, बताया IPL में अब कोई भी टीम उन्हें कप्तान क्यों नहीं बनाएगी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सफल कप्तानों में से एक रहे हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को पहली खिताबी जीत दिलाई थी। हालांकि वॉर्नर के लिए पिछला सीजन निराशाजनक रहा था। उन्हें बीच सीजन में कप्तानी से हटा दिया गया था और फिर प्लेइंग XI से भी बाहर कर दिया गया था। टीम ने उन्हें रिलीज भी कर दिया।

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) का आयोजन 12 और 13 फरवरी को आयोजित किया जाएगा और उसमें वॉर्नर किसी नई टीम में जा सकते हैं। इस बीच, पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले वॉर्नर को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि वॉर्नर पर बोली तो जरूर लगेगी हालांकि उन्हें फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी मिलेगी यह मुश्किल है।

वॉर्नर को नहीं मिलेगी कप्तानी

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आरसीबी डेविड वॉर्नर को ले सकती हैं, लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें कप्तान नहीं बनाएगी। वॉर्नर किसी भी टीम के कप्तान नहीं बनेंगे। भले ही हम पंजाब को छोड़ दें, फिर भी दो टीमें कप्तान की तलाश कर रही हैं। वह किसी न किसी टीम में जरूर जाएंगे। वह महंगे भी जाएंगे लेकिन कोई भी टीम उन्हें कप्तान नहीं बनाएगी, ऐसा मेरा मानना है क्योंकि आईपीएल एक छोटा परिवार है, सभी को अंदाजा है कि पिछले साल क्या हुआ था, कारण और समस्याएं क्या थीं।’

आरसीबी की टीम में जा सकते हैं वॉर्नर

पूर्व भारतीय क्रिकेटर चोपड़ा ने कहा, ‘वह निश्चित रूप से किसी न किसी टीम में होंगे। वह आरसीबी में जा सकते हैं। यह एक बुरा विकल्प नहीं है कि विराट कोहली एक तरफ और डेविड वॉर्नर दूसरी तरफ, बाएं हाथ और दाएं हाथ, और दोनों विस्फोटक बल्लेबाज हैं। उसके बाद, ग्लेन मैक्सवेल को आना होगा। यह पहले से ही एक अच्छी बल्लेबाजी है लेकिन कप्तान, मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है।’

नशे की हालत में शाहरुख के घर पहुंचे

कपिल बताते हैं जैसे-जैसे वह ज्यादा मशहूर होते चले गए उन्हें अपने पावर को लेकर गलत विचार भी आने लगे। उन्होंने याद किया कि वह अपनी कजिन के साथ कार में जा रहे थे और वह शाहरुख खान का घर देखना चाहती थी। कपिल उस वक्त नशे की हालत में थे और कजिन की बात मान ली। उन्होंने कहा, ‘हम वहां गए, वहां पार्टी चल रही थी। दरवाजे खुले थे और मैंने अपनी पॉपुलैरिटी का गलत इस्तेमाल करने का फैसला लिया। मैंने अपने ड्राइवर से कहा, कार को अंदर ले जाओ। सिक्योरिटी गार्ड ने मेरा चेहरा देखा और मुझे अंदर जाने दिया। उन्होंने सोचा कि मुझे बुलाया गया होगा।‘

गौरी का ऐसा था रिएक्शन

‘जब मैं अंदर गया तो मुझे एहसास हुआ कि हम सही काम नहीं कर रहे। मैंने सोचा कि मुझे यहां से जाना चाहिए तभी शाहरुख खान के कोई स्पेशल मैनेजर आए और हमें अंदर बुलाया। उस वक्त 3 बज रहे थे। कपड़े भी क्या मैंने निक्कर पहनी हुई थी। स्केचर्स की एक जोड़ी के  साथ और हाई हो रखा था। दरवाजा खोला तो गौरी भाभी और उनकी 3-4 सहेलियां बैठी हुई हैं। उन्होंने सोचा कि शाहरुख ने मुझे बुलाया होगा। मैंने कहा ‘हैलो’ तो उन्होंने कहा, ‘शाहरुख अंदर है, प्लीज।‘ मैं अंदर गया तो शाहरुख खान अपने ही अंदाज में डांस कर रहे थे।‘

घंटों डांस करते रहे कपिल

‘मैं उनके पास गया और कहा भाई सॉरी मेरी कजिन यहां है और वह शाहरुख खान का घर देखना चाहती थी। गेट खुला था तो मैं अदर आ गया। तब शाहरुख ने जवाब दिया अगर मेरे बेडरूम का दरवाजा खुला होता तो क्या तुम अंदर आ जाओगे?’ आगे कपिल याद करते हैं कि शाहरुख उनसे नाराज नहीं थे। उन्होंने तो उनके साथ घंटों डांस किया और कपिल पार्टी से सबसे आखिर में गए थे। शाहरुख उन्हें छोड़ने नीचे आए और उनके पूरे स्टाफ ने उनके साथ तस्वीरें लीं।

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button