राजनीति

BJP Candidate List: BJP ने 17 विधायकों का काटा पत्ता, भाजपा की 6ठी कैंडिडेट लिस्ट में कहां से किसका टिकट कटा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी अपनी छठी कैंडिडेट लिस्ट जारी कर दी. भाजपा ने इस लिस्ट में 91 सीटों से उम्मीदवारों का ऐलान किया है.

 

इस लिस्ट में से बीजेपी ने लगभग 20 फीसदी मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. बीजेपी की लिस्ट में 17 मौजूदा विधायकों के स्थान पर नए उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. बीजेपी की सूची में 9 महिला और 20 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, वहीं 21  ब्राह्मण उम्मीदवारों को भी भाजपा ने मैदान में उतारा है.

 

किन मौजूदा विधायकों का कटा टिकट


बिसवा सीट से महेंद्र सिंह का टिकट कटा, निर्मल वर्मा को मिला
भोगनीपुर सीट से से विनोद कटियार का टिकट कटा, राकेश सचान को मिला. सचान कल ही बीजेपी में शामिल हुए थे.
फाफामऊ में विक्रमजीत मौर्या की जगह गुरु प्रसाद मौर्या को मिला टिकट.
कोराउ से मौजूदा विधायक राजमणि कोल का टिकट कटा, आरती कोल को मिला.
हैदर गढ़ में विधायक बैजनाथ रावत की जगह दिनेश रावत को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार.
बीकापुर से मौजूदा विधायक शोभा सिंह का टिकट कटा, डॉ. अमित सिंह चौहान को मिला.
गोसाईगंज से खब्बू तिवारी की जगह उनकी पत्नी आरती तिवारी को मिला टिकट.
घनघटा से राम चौहान की सीट बदल दी गई है. घनघटा से गणेश चौहान को मिला टिकट. अब श्री राम चौहान को खजनी से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया.
सहजनवा से शीतल पांडे का टिकट कटा, प्रदीप शुक्ला को बीजेपी ने बनाया अपना उम्मीदवार.
खजनी से संत प्रसाद की जगह श्री राम चौहान को बीजेपी ने बनाया उम्मीदवार.
कुशीनगर से रजनी कांत त्रिपाठी की जगह पी एन पाठक को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया.
हाटा से पवन केडिया का टिकट कटा मोहन वर्मा को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया.
देवरिया से सत्यमणि त्रिपाठी का टिकट कटा, शलभमणि त्रिपाठी को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया.
रामपुर करखाना में भी बीजेपी ने उम्मीदवार बदला, सुरेंद्र चौरसिया को बनाया अपना उम्मीदवार.
बरहज से सुरेश तिवारी की जगह दीपक मिश्रा को उम्मीदवार बनाया.
बेल्थरा में बीजेपी ने उम्मीदवार बदला, धनंजय कनौजिया की जगह छट्ठू राम.

 

महिला में किनकिन को मिला टिकट


सिंधुजा मिश्रा, नीलम करवरिया, आरती कॉल , आरती तिवारी ,सरोज सोनकर ,अनुपमा जयसवाल , नीलम सोनकर , मंजू सरोज , सुनीता परीक्षित सिंह को टिकट दिया गया है.

 

यूपी चुनाव का पूरा शेड्यूल


उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है. इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी. दूसरे चरण में 14 फरवरी को राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा. उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण में 59 सीटों पर, 23 फरवरी को चौथे चरण में 60 सीटों पर, 27 फरवरी को पांचवें चरण में 60 सीटों पर, तीन मार्च को छठे चरण में 57 सीटों पर और सात मार्च को सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा. वहीं यूपी चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

 

पिछले चुनाव के नतीजे


2017
विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन यानी बीजेपी प्लस को कुल 325 सीटें मिली थीं. इनमें से अकेले 312 सीटों पर जीत हासिल करने में कामयाब हुई थी. वहीं बीजेपी गठबंधन की अन्य दो पार्टियों में अपना दल (एस) ने 11 सीटों में नौ सीटें और ओपी राजभर की भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी ने आठ में से चार सीटें जीती थीं.

 

वहीं सपा और कांग्रेस गठबंधन को मात्र 54 सीटों के साथ संतोष करना पड़ा था. कांग्रेस महज सात सीट जीतने में सफल हो पाई थी. इसके अलावा, समाजवादी पार्टी को केवल 47 सीटों पर जीत मिली. वहीं बसपा ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. रालोद को एक सीट और अन्य के खाते में 4 सीटें गई थीं.

 

संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे

http://jantakikalam.com

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button