इस 55 रुपये के शेयर का कमाल, 1 लाख का हुआ 69 लाख रुपये

Multibagger Stock: शेयर बाजार में निवेश का मतलब है कि आप धैर्य बनाए रखें। अगर आपने सोच समझकर किसी कंपनी में निवेश किया है तो ऐसी स्थिति में भाव गिरने या ऊपर जाने की स्थिति में बहुत परेशान नहीं होना चाहिए। क्योंकि कई बार देखा गया है कि इंतजार करने पर अच्छा रिटर्न मिला है।
यही कुछ देखने को हमें मिला Navin Fluorine के शेयर के साथ, पिछले आठ साल में NSE में कंपनी के शेयर का भाव 55.26 रुपये (24 जनवरी 2014) से बढ़कर 3803 प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया है। यानी इस दौरान कीमतों में करीब 6800 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला।
क्या रहा है कंपनी के शेयर का इतिहास
पिछले कुछ सेशन में यह शेयर फायदेमंद नहीं रहा है। एक महीने में शेयर का भाव 4245 रुपये प्रति शेयर से गिरकर 3803 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आ गया। वहीं, अंतिम 6 महीने को देखें तो शेयर की कीमत 3681.25 रुपये से बढ़कर 3803 रुपये (25 जनवरी 2022) तक पहुंच गई है। यानी करीब 3% की उछाल देखने को मिली। जबकि एक साल पहले अगर किसी ने इस कंपनी पर भरोसा जताया होगा तो आज उसके रिटर्न में 55% का इजाफा होगा।
अगर हम बात करें पिछ्ले 5 साल की तो शेयर का भाव 540 रुपये से बढ़कर 3803 रुपये प्रति शेयर हो गया है। करीब 600 प्रतिशत का उछाल इस दौरान देखा गया। वहीं, 8 साल पहले इस कंपनी के एक शेयर का भाव महज 55.26 रुपये था। यानी आठ साल पहले जिसने निवेश किया होगा तो आज वह मालामाल होगा।
एक लाख के निवेश का कितना हुआ?
अगर किसी ने Navin Fluorine के शेयर में एक महीने पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा तो आज वह घटकर 90 हजार हो गया होगा। जबकि 6 महीने पहले किया गया एक लाख रुपये का निवेश आज 1.03 लाख रुपये हो गया होगा। वहीं, एक साल पहले जिसने भरोसा जताया होगा तो उसके हाथ में आज 1.55 लाख रुपये होगा। जबकि आठ साल पहले किया गया 1 लाख रुपया आज के समय में बढ़कर 69 लाख रुपये हो गया होगा।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com