
रायपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में व्यापारी की पत्नी का मोबाइल चोरी का मामला सामने आया है. जिसकी शिकायत व्यापारी ने पुलिस से की है. और बताया कि कटोरा तालाब नेता जी चौक सामान लेने खरीदने गए थे. पर्स में मोबाईल आई फोन 12 प्रो रखा था. जिसे कार मे रखकर कर सामान की खरीदारी कर रही थी. जब सामान खरीदकर वापस आये तो पर्स के अंदर नही था। आस पास पता तलाश किये नही मिला। किसी अज्ञात चोर ने मोबाईल को चोरी कर ले गया।
शिकायत के आधार पर पुलिस जांच में जुट गई है..
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com