इस जिंदगी का कोई भरोसा नहींं, हुई यह ह्रदय विदारक दुर्घटना…
सम्मानित होकर लौट रहीं सीएचओ पेमेश्वरी साहू
कोण्डागांव – कहते हैं भगवान को अच्छे लोगों की जरूरत होती है तभी तो सम्मान लेकर लौट रही पेमेश्वरी साहू को उन्होंने अपने पास बुला लिया। श्रेष्ठ कार्य के लिए सम्मानित हुई खल्लारी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की पेमेश्वरी साहू (सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी) सीएचओम की सड़क हादसे में मौत होने से खुशियां मातम मेें बदल गई।
जानकारी अनुसार कांकेर जिले के ग्राम परसोदा निवासी पेमेश्वरी साहू विवाह के बाद कोण्डागांव जिले के केशकाल विकासखण्ड के गारका टाटीरास में निवास करती थीं। शादी के बाद उन्होंने बड़ेराजपुर विकासखण्ड स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर खल्लारी में सीएचओ (Community Health Officer) के रूप 2019 से कार्य करना प्रारंभ की थी। 2 साल में ही अपने मिलनसार व्यक्तित्व के कारण सभी ग्रामीणों के साथ वह घुल-मिलकर अपनत्व के साथ कार्य करने के परिणामस्वरूप सभी ग्रामीण उनके कार्य व व्यवहार से खुश थे।
विभागीय जानकारी अनुसार पेमेश्वरी साहू अपनी पोस्टिंग के बाद हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को सेवा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने के लिए निरंतर प्रयास रहती थी। जिसका परिणाम ये रहा कि 13 दिसंबर को राष्ट्रीय स्तर पर सार्वभौमिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में उन्हें प्राईमरी हेल्थ केयर के बेहतर अनुप्रयोग करते हुए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीन प्रवार द्वारा सम्मानित किया गया था।
आज भी जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह में उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करने लिए बुलाया गया था। जहां सम्मान समारोह से लौटते वक्त एक दुर्भाग्यजनक सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई, क्या पता था कि यह सम्मान उसकी जिंदगी का आखरी सम्मान होगा।
कलेक्टर ने दुख व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिवार की हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस दुर्घटना के संबंध में कहा कि हादसे पर वे स्तब्ध हैं। स्व. पेमेश्वरी साहू ने अपने उत्कृष्ट कार्यों से जिले और राज्य का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन किया है। उनके अच्छे कार्यों के लिए लोग उन्हें सदा याद रखेंगे और पूरा जिला प्रशासन शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है।