महापौर निधि से वार्ड 54 कुन्दरा पारा, पोटियाकला के संत रविदास भवन का जीर्णोधार एवं बाउंड्रीवाल का निर्माण जल्द होगा

-संत रविदास भवन का जीर्णोधार एवं बाउंड्रीवाल जल्द होने वाले निर्माण से समाज के लोगो ने विधायक,महापौर एवं स्वास्थ्य प्रभारी के प्रति आभार व्यक्त किया
दुर्ग / शहर विधायक अरुण वोरा के अनुसंशा पर एवं स्वास्थ्य विभाग प्रभारी हमीद खोखर द्वारा एवं समाज के पदाधिकारी द्वारा कई बरस से मांग थी इसको ध्यान में रखते हुए आज महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने निधि से वार्ड 54 कुन्दरा पारा,पोटियाकला के संत रविदास भवन का जीर्णोधार एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कराने विषयक।
अवर सचिव, छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एंव विकास विभाग मंत्रालय के आदेश नया रायपुर दिनांक 02 मई 2017 कमांक एफ 5-12/2017/18 : राज्य शासन एतद् द्वारा नगरीय निकायों को निकाय क्षेत्रांतर्गत नगर निगम के महापौर के अनुशंसा पर महापौर निधि अंतर्गत कराये जाने वाले कार्यों हेतु राशि प्रावधानित है।
उक्तानुसार महापौर निधि से वार्ड 54 कुन्दरा पारा, पोटियाकला के संत रविदास भवन का जीर्णोधार एवं बाउंड्रीवाल निर्माण कराने 200000/ रुपए अक्षरी दो लाख रूपये व्यय किये जाने की अनुशंसा की जाती है। अतिशीघ्र कार्य आरंभ कर पूर्ण कराने के लिए आयुक्त को पत्र लिखा गया।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com