जबर्दस्त फीचर्स के साथ आएगा OnePlus 10 Ultra स्मार्टफोन, इसी साल होगा लॉन्च
वनप्लस के नए और दमदार स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए खुशखबरी है। टिप्स्टर योगेश ब्रार के अनुसार कंपनी जल्द ही मार्केट में वनप्लस 10 प्रो का एक पावरफुल वेरियंट लॉन्च कर सकती है। कंपनी के इस नए स्मार्टफोन का नाम OnePlus 10 Ultra होगा। इस अपकमिंग स्मार्टफोन में कंपनी वनप्लस 10 प्रो के मुकाबले बेहतर कैमरा, फास्ट प्रोसेसर और बेहतर हार्डवेयर ऑफर करने वाली है।
कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह इस साल जून के बाद लॉन्च हो सकता है। टिप्स्टर ब्रार के अनुसार वनप्लस 10 अल्ट्रा एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा और इसमें ओप्पो और वनप्लस की टेक्नॉलजी साथ में दिखेगी।
पिछले साल वनप्लस और ओप्पो ने टेक्नॉलजी शेयर करने के लिए आपस में पार्टनरशिप की थी। इसी का नतीजा है कि अपकमिंग ओप्पो फाइंड X5 में हमें वनप्लस की Hasselblad कैमरा टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। इसी तरह वनप्लस ओप्पो के MariSilicon NPU चिपसेट का इस्तेमाल करेगा ताकि डिवाइसेज की फोटो और वीडियो क्वॉलिटी को और बेहतर बनाया जा सके।
वनप्लस 10 प्रो के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 6.7 इंच का QHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20.1:9 है और यह 120Hz तक के डाइनैमिक रिफ्रेश रेट के साथ आता है। 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। \
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 80 वॉट की सुपर फ्लैश चार्जिंग और 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com