टी. बालन को मिला निर्वाचन पर्यवेक्षक पुरस्कार, मतदाता दिवस पर विशेष कार्यक्रम में सम्मानित

दुर्ग / जिले में निर्वाचन पर्यवेक्षक के रूप में कार्य कर रहे श्री टी. बालन को राज्य स्तरीय निर्वाचन पर्यवेक्षक पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया है। बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में यह सम्मान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने श्री टी. बालन को सम्मानित किया। इसके साथ ही नवीन पंजीकृत मतदाताओं में से एक लकी ड्रा विनर सुश्री तारिणी पाल को भी सम्मानित किया गया।
इसके साथ ही प्राध्यापक नोडल अधिकारी डॉ. मीना मान को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रत्येक विधानसभा से एक इस प्रकार से कुल छह बीएलओ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों में अधिकारियो एवं कर्मचारी ने शपथ ली। इस मौके पर पुरस्कृत अधिकारियों को बधाई देते हुए कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर आप सभी को सम्मानित करने में बहुत खुशी का अनुभव हो रहा है। लोकतंत्र को मजबूत बनाने में मताधिकार की सर्वाेच्च भूमिका है।
लोगों को मताधिकार से जोड़ने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष मुहिम चलाई जाती है और आप सभी की संकल्पित मेहनत की वजह से यह कार्य पूरा हो पाता है। इसकी वजह से बड़ी संख्या में नव मतदाताओं को मताधिकार मिलता है और वे निर्वाचन में इसका उपयोग करते हैं। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन आप सभी की मेहनत का सम्मान होता है। यह लोकतंत्र का बड़ा दिन है। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्रीमती पद्मिनी भोई भी उपस्थित थीं।
उन्होंने भी अधिकारियों को बधाई दी और इसी तरह से लगन से नवमतदाताओं को जोड़ने का कार्य करते रहने कहा। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर जागेश्वर कौशल भी उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि इस बार मतदाता दिवस का सूत्र वाक्य है मेकिंग इलेक्शन इन्क्लुसिव, एक्सेसिबल और पार्टिसिपेटिव। इसके अनुसार ही कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिले में निर्वाचक नामवली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया गया।
इसमें नाम शामिल करने हेतु 24846, नाम विलोपम हेतु 13726, मतदाता सूची में संशोधन के लिए 2885 एवं एक ही विधानसभा के अंतर्गत स्थानांतरण के लिए 1475 इस प्रकार कुल 42932 आवेदन प्राप्त हुए। इस प्रकार 5 जनवरी 2022 की स्थिति में जिले मं कुल मतदाता 1390204, पुरुष मतदाता 695014 तथा महिला मतदाता 695121 एवं अन्य मतदाताओं की संख्या 69 है। जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 6272 है। जिले में ईपी रेश्यो ( मतदाता जनसंख्या अनुपात 68.87 प्रतिशत है। जिले में कुल मतदान केंद्र 1456 है तथा कुल बीएलओ 1456 कार्य कर रहे हैं।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com