बकायादारों से अब तक 4 लाख 96 हजार 9 सौ 4 रुपए की हुई राजस्व वसूली:

दुर्ग । नगर पालिक निगम आयुक्त हरेश मंडावी के निर्देश पर जो लंबे समय से टैक्स नहीं जमा करने वाले लोगों के लिए राजस्व विभाग नगर निगम ने कुर्की वारंट जारी किया.इससे बकायादार घबराए हुए हैं. टैक्स जमा करने निगम पहुंच रहे हैं, फिर भी, कुछ ऐसे बकायादार हैं जो अभी भी टैक्स जमा करने सचेत नहीं हुए हैं. इन पर निगम सख्ती से नकेल कसने की तैयारी में है, अब तक बकायादारों से 4 लाख 96 हजार 9 सौ 4 रुपए की राजस्व वसूली हुई है.निगम ने बकायादारों से कहा है कि कुर्की की नौबत आने के पहले वे टैक्स जमा कर दें, जिससे-
नगर निगम की राजस्व वसूली में सुविधा हो सके
लंबे समय से टैक्स का भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों पर निगम ने एक बार फिर शिकंजा कसना शुरू किया है, पिछले दिनों 130 बकायादारों को निगम प्रशासन द्वारा कुर्की वारंट जारी किया गया था और उन्हें तय समय के भीतर टैक्स जमा करने कहा था. निगम राजस्व विभाग के अधिकारी नारायण यादव व प्रकाशधर दीवान की टीम ने अब तक 4 लाख 96 हजार 9 सौ 4 रुपए राजस्व की वसूली हितग्राहियों से की है जिसे . निगम कोष में जमा किया गया.निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने कहा कि जिन बकायादारों का बकाया कर का भुगतान नहीं हुआ है और उन्हें पूर्व में डिमांड नोटिस जारी किया गया था. अन्यथा सख्ती बरती जाएगी।
संपूर्ण खबरों के लिए क्लिक करे
http://jantakikalam.com